Bigg Boss : जैस्मीन भसीन करेंगी अली गोनी से शादी, शो से निकलते ही किया ऐलान
![actress jasmin bhasin said my parents no any issue for marry with aly goni actress jasmin bhasin said my parents no any issue for marry with aly goni](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2021/01/actress-jasmin-bhasin-said-my-parents-no-any-issue-for-marry-with-aly-goni_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क,मुंबई। बिग बॉस सीजन 14 की कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन ने शो से बाहर होते ही अपने और अली गोनी के रिश्ते को लेकर ऐलान करते हुए कहा कि, टवो अली के परिवार की रजामंदी मिलते ही शादी करने में देरी नहीं करेंगीट। बिग बॉस हाउस में जैस्मीन ने 100 दिन बिताने के बाद घर से बाहर हो चुकी हैं। उनका इविक्शन इतना इमोशनल था कि शो के होस्ट सलमान खान की आंखों में भी आंसू आ गए थे।
शो में अपने और अली के रिश्ते को दोस्ती का नाम देने वाली जैस्मीन ने आखिरकार कह ही दिया कि वो अली से प्यार करती हैं। घर से पूरे 100 दिन बाद बाहर निकलते ही जैस्मीन ने कहा कि वो इस साल के आखिरी तक अली से शादी कर लेंगी। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होनें कहा कि, "मैं खुद के घर से निकलने को लेकर दुखी हूं। ये मेरे लिए काफी शॉकिंग था लेकिन मैं खुश हूं कि अली अब भी घर में मौजूद हैं। मैं चाहती हूं वो घर में रहे। मैं उसे बहुत मिस करने वाली हूं क्योंकि मैं रोज सुबह उठकर सबसे पहले उसे ही देखती थी।"
Created On :   11 Jan 2021 3:53 PM IST