सौरव गांगुली का किरदार निभाएंगे एक्टर रणबीर कपूर, धोनी की दिखेगी झलक, जल्द होगी शूटिंग शुरू
डिजिटल डेस्क मुंबई। एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की बायोपिक बनने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पर बायोपिक बनने जा रही है। फिल्म में दादा यानी सौरव गांगुली का रोल एक्टर रणबीर कपूर निभाएंगे। खबरों के अनुसार सौरव गांगुली ने अपनी बायोपिक बनाने की अनुमति दे दी है। फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल हो चुकी है लव फिल्म्स के बैनर तले जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। फिल्म में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ दिखाई जाएगी। बता दें कि, मेकर्स जल्द ही फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेट कर सकते हैं।
लीड रोल में होंगे रणबीर
पिछले दिनों स्क्रिप्ट फाइनल करने सौरव गांगुली मुंबई आए थे। जिसके बाद से खबरें आ रही हैं कि फिल्म की शूटिंग जल्द ही कोलकाता में शुरू होगी। वहीं फिल्म में कप्तान सौरव गांगुली का रोल रणबीर कपूर निभाएंगे। रणबीर कपूर के अलावा अभी तक फिल्म की बाकी स्टार कास्ट को फाइनल नहीं किया गया है। अफवाह ये भी हैं कि पूर्व कप्तान एम एस धोनी भी का किरदार भी फिल्म में दिखाया जाएगा। बता दें कि, 9 सितंबर, 2021 को लव फिल्म्स और सौरव गांगुली ने मिलकर इस बायोपिक की घोषणा की थी। दो साल की रिसर्च के बाद फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हुई है। जल्द ही इस पर काम करना शुरू किया जाएगा।
पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर किया जाएगा फोकस
बता दें कि, सौरव गांगुली की बायोपिक में गांगुली की परफॉर्मेंस और पत्नी डोना के साथ उनके रिश्तों पर फोकस किया जाएगा। सौरव गांगुली को इंडियन टीम के सफल कैप्टन्स में से एक हैं। उन्होंने कई नए और युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया। वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और इरफान पठान जैसे खिलाड़ियों को भी मौका सौरभ गांगुली ने ही दिया था।
इतने बजट में होगी फिल्म तैयार
फिल्म के शूटिंग शेड्यूल को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई है। जल्द ही बायोपिक की शूटिंग कोलकाता में शुरू कर दी जाएगी। इस फिल्म का बजट लगभग 250 करोड़ रुपये के आसपास होगा। वहीं रणबीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता इस समय अपनी आगामी फिल्म 'एनिमल' की शूटिंग में बिजी हैं।
Created On :   23 Feb 2023 11:29 AM IST