दिल्ली की एक महिला ने किया हैरान करने वाला दावा, बोली- मेरे पति ने की सतीश कौशिक की हत्या, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
![A woman from Delhi made a shocking claim saying – My husband killed Satish Kaushik A woman from Delhi made a shocking claim saying – My husband killed Satish Kaushik](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2023/03/a-woman-from-delhi-made-a-shocking-claim-saying-my-husband-killed-satish-kaushik_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क मुंबई। बीते दिनों बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का 67 साल की उम्र में हार्टअटैक से निधन हो गया। सतीश कौशिक के यूं अचानक चले जाने से हर कोई हैरान और दुखी है। उनका जाना फिल्म जगत के लिए बड़ी क्षति है। लेकिन एक्टर की मृत्यु के बाद से ही नए-नए खुलासे हो रहे हैं। बीते दिन पुलिस को सतीश के फार्महॉउस से कुछ अपत्तिजनक दवाइयां मिली थी। वहीं अब दिल्ली की एक महिला ने सतीश की मौत को लेकर हैरान करने वाले दावा किया है, जिससे पूरे बॉलीवुड में सनसनी फैल गई है। महिला ने दावा किया है कि, उनके पति ने एक्टर की हत्या की है। महिला ने इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है।
मीडिया से बात करते हुए महिला ने कही ये बात
खुद को बिजनेसमैन की पत्नि बताने वाली महिला की ओर से दायर की गई शिकायत को देखने के बाद आईएएनएस ने भी उससे बात की, जिसने कहा कि यह एक प्लांड मर्डर था। महिला ने दावा किया कि उसने 13 मार्च, 2019 को बिजनेस मेन से शादी की थी, उसे कौशिक से उसके पति ने ही मिलवाया था और दिवंगत अभिनेता उनसे इंडिया और दुबई में लगातार मिलते रहते थे।
बिजनेसमैन ने सतीश से लिए थे 15 करोड़
महिला ने आगे दावा करते हुए कहा कि 23 अगस्त, 2022 को कौशिक दुबई में उनके घर आए थे और उसके पति ने उनसे 15 करोड़ रुपये की मांग की थी। महिला ने कहा, "मैं ड्राइंग रूम में मौजूद थी, जहां कौशिक और मेरे पति दोनों बहस में उलझे हुए थे।" कौशिक कह रहे थे कि पैसे दिए तीन साल हो गए हैं और फिलहाल उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है। कौशिक ने यह भी कहा कि न तो कोई निवेश किया गया और न ही उनका पैसा लौटाया गया, जिसके लिए वह ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
महिला ने शेयर की एक पार्टी की तस्वीर
महिला ने दुबई में एक पार्टी में ली गई बिजनेसमैन और कौशिक की तस्वीर भी शेयर की। महिला का आरोप है कि पार्टी में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का बेटा भी मौजूद था। शिकायत में यह भी कहा गया है कि उसका पति कई तरह के ड्रग्स का कारोबार करता है। मेरे पति ने कौशिक से वादा किया था कि वह जल्द ही पैसे चुका देंगे। जब मैंने अपने पति से पूछा कि मामला क्या है, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कौशिक के पैसे को कोविड महामारी के दौरान खो दिया। मेरे पति ने कहा कि वह कौशिक से छुटकारा पाने की योजना बना रहे हैं।
साथियों के साथ रची साजिश
शिकायत में महिला ने कहा- फिर मैंने कौशिक को मेरे पति को यह कहते हुए सुना कि उन्होंने उन्हें एक प्रॉमिसरी नोट दिया था। अब मैंने कौशिक के निधन की खबर पढ़ी। मुझे पूरा शक है कि यह मेरे पति ही थे, जिन्होंने अपने साथियों के साथ साजिश रची और कौशिक को नशीला पदार्थ देकर मार डाला, ताकि उन्हें पैसे वापस न करने पड़ें। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सतीश कौशिक की पत्नी ने बताया सच
सतीश कौशिक को लेकर मीडिया में मर्डर एंगल आने के बाद उनकी पत्नी शशि ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि विकास मालू की पत्नी के आरोप सही नहीं हैं। वे बहुत अच्छे दोस्त थे और विकास बहुत अमीर है और उसे अपने पति से पैसों की जरूरत नहीं होगी। लोगों से अनुरोध किया कि वे ऐसी कहानियों का अनुमान न लगाएं।
Created On :   13 March 2023 5:25 PM IST