फास्ट एंड फ्यूरियस 9 की शूटिंग के दौरान हुआ दिल दहला देने वाला हादसा, सदमे में विन डीजल
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। हॉलीवुड की फेमस फिल्म सीरीज फास्ट एंड फ्यूरियस के 9 वे सीजन की शूटिंग चालू है। इस दौरान फिल्म के सेट पर एक जबरदस्त हादसा हो गया। जिसके चलते फिल्म की पूरी टीम परेशान है। दरअसल, एक एक्शन सीन फिल्माते समय 30 फीट की ऊंचाईं से गिरने से स्टंटमैन गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय पूरी टीम सेट पर ही मौजूद थी।
रिपोर्ट के अनुसार ये हादसा सोमवार दोपहर को हुआ, जब स्टंटमैन 30 फीट की ऊंचाई पर एक्शन सीन कर रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान स्टंटमैन ने पूरी तरह से सुरक्षा अपनाई हुई थी, लेकिन सेफ्टी केबल का तार टूटने से ये हादसा हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल स्टंटमैन को लंदन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। इस हादसे के बाद फिल्म के लीड एक्टर विन डीजल काफी सदमे में हैं।
खबरों की मानें तो 30 फीट की ऊंचाई से गिरते स्टंटमैन की ये घटना डायरेक्टर के कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फिलहाल स्टंटमैन की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं फिल्म की बात करें तो फिल्म में विन डीजल, जॉन सीना और मिशेल रॉड्रिगेज जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। यह साल 2020 में 21 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Created On :   24 July 2019 5:23 AM GMT