अपकमिंग फिल्म: संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' की नई रिलीज डेट हुई अनाउंस, इस दिन रिलीज होगी मल्टी स्टारर फिल्म
- भंसाली की 'लव एंड वॉर' की नई रिलीज डेट हुई अनाउंस
- इस दिन रिलीज होगी मल्टी स्टारर फिल्म
- फैंस को करना होगा और इंतजार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के के बेहतरीन डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अपनी आखिरी डायरेक्शनल सीरीज ‘हीरामंडी’ के बाद अब एक और नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। जिसका नाम- 'लव एंड वॉर' है। 2024 की शुरुआत में अपनी ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद से 'लव एंड वॉर' मच की एक झलक के लिए फैंस एक्साइटेड हैं। भंसाली की इस मल्टी स्टारर फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल जैसे शानदार कलाकार अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शको का दिल जीतते नजर आएंगे। पहले ये फिल्म क्रिसमस 2025 पर रिलीज होने वाली थी लेकिन किसी कारण फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई थी। अब फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है।
यह भी पढ़े -जीपी सिप्पी जिनके 'शोले' का 'अंदाज' ऐसा कि पचास कोस ही नहीं हजारों मील तक बढ़ी 'शान'
जानिए कब रिलीज होगी 'लव एंड वॉर'
फैंस संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म' लव एंड वॉर' के सिनेमाघरों में रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। नई रिलीज डेट के मुताबिक रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर ये मच अवेटेड फिल्म 20 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। खास बात ये है कि 'लव एंड वॉर' की रिलीज के समय कई बड़े त्योहार जैसे रामनवमी, रमजान और गुड़ी पड़वा पड़ रहे हैं जिससे छुट्टियों का पूरा फायदा इस फिल्म को मिल सकेगा।
जनवरी में की गई थीअनाउंसमेंट
बता दें कि, इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट जनवरी 2024 में की गई थी। इंस्टाग्राम पर ओरिजनल मैसेज में लिखा गया था, "हम आपके लिए लाए हैं संजय लीला भंसाली की एपिक सागा 'लव एंड वॉर' मूवीज क्रिसमस 2025 में मिलते हैं।" इस पर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल के हस्ताक्षर भी शामिल थे।
यह भी पढ़े -रकुल प्रीत ने फैंस के साथ शेयर की स्टाइलिश जेल मैनीक्योर, पेडीक्योर की झलक
आखिरी सीरीज थी हिरामंडी
डायरेक्टर और प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली की वेब-सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार' 1 मई को रिलीज की गई थी। इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल, संजीदा शेख, ताहा शाह बदुशा, अध्ययन और शेखर सुमन और फरदीन खान जैसे स्टार नजर आए थे। हीरामंडी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के समय वेश्याओं की लाइफ को दिखाया था। वहीं कुछ समय पहले ही सीरीज का दूसरा सीजन भी अनाउंस कर दिया गया है।
यह भी पढ़े -'लालबाग के राजा' का दर्शन करने गईं अभिनेत्री सिमरन बुधरूप ने अपने खराब अनुभव को किया शेयर
Created On :   14 Sept 2024 12:10 PM IST