अपकमिंग फिल्म: टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 का नया पोस्टर जारी, खून से लथपथ दिखे संजय दत्त, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 का नया पोस्टर जारी, खून से लथपथ दिखे संजय दत्त, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
  • टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 का नया पोस्टर जारी
  • खून से लथपथ दिखे संजय दत्त
  • इस दिन रिलीज होगी फिल्म

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टाइगर ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत साजिद नाडियाडवाला की एक्शन रोमेंटिक फिल्म हीरोपंती से की थी। इसके बाद एक्टर को श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म बागी में देखा गया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया था। इस फिल्म के गाने भी काफी पॉपुलर हुए थे। इसके बाद इसका सीक्वल बागी 2 रिलीज किया जिसमें दिशा पाटनी टाइगर के अपॉजिट नजर आईं थी। इसके बाद फिल्म का दूसरा सीक्वल बागी 3 आया जिसमें फिर से श्रद्धा कपूर नजर आईं। अब मेकर्स फिल्म का तीसरा सीक्वल बोगी 4 लेकर आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले फिल्म से टाइगर का फर्स्ट लुक सामने आया था। अब फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हो गया है जिसमें संजय दत्त खून में लथपथ नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़े -पानी-पुरी खाकर फातिमा सना शेख हुईं खुश, आर माधवन को कहा थैंक्स

फिल्म बागी 4 में संजय दत्त की एंट्री

सुधीर बाबू मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत के बाद अब खलनायक बनकर संजय दत्त की बागी 4 में एंट्री हो गई है। सोमवार को संजय दत्त का धांसू पोस्टर रिवील करके मेकर्स ने फैंस को एक बड़ी गुडन्यूज दी है। संजय दत्त खलनायक के रोल में फिल्म में नजर आने वाले हैं। 'नायक नहीं खलनायक हूं मैं' वैसे तो यह लाइन फिल्म खलनायक में संजय दत्त की ही है।

यह भी पढ़े -‘द गर्लफ्रेंड’ में नजर आएंगी रश्मिका मंदाना, सुनाई देगी देवरकोंडा की आवाज

खूंखार लुक में दिखे एक्टर

टाइगर श्रॉफ और साजिद नाडियावाला ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बागी 4 के विलेन से पर्दा उठाया है। उन्होंने संजय दत्त का एक धांसू पोस्टर शेयर किया है, जिसमें एक्टर का लुक देख कोई भी दंग रह जाएगा। इस पोस्टर में वे खूंखार लुक में दिखाई दे रहे हैं। एक लड़की का शव लिए कुर्सी पर बैठकर खून से लथपथ संजय दत्त चीख रहे हैं। इस पोस्टर साफ लिखा दिखाई दे रहा है 'हर आशिक एक खलनायक होता है।'

यह भी पढ़े -धर्मेंद्र ने बॉबी और सनी के साथ मनाया जन्मदिन, हेमा मालिनी ने बताया, 'सपनों का राजकुमार'

कब होगी रिलीज

इस फिल्म का पोस्टर को देखकर फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी। खबरों के अनुसार फिल्म की शूटिंग जारी है। इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियावाला हैं और इस फिल्म को हर्षा डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं अभी भी फिल्म की हीरोइन को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।

Created On :   9 Dec 2024 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story