महाकुंभ 2025: महाकुंभ पहुंचे मुस्लिम फिल्म मेकर कबीर खान, गंगा जी में करेंगे स्नाना बोले- 'इसमें हिंदू-मुसलमान नहीं होता'

महाकुंभ पहुंचे मुस्लिम फिल्म मेकर कबीर खान, गंगा जी में करेंगे स्नाना बोले- इसमें हिंदू-मुसलमान नहीं होता
  • महाकुंभ पहुंचे मुस्लिम फिल्म मेकर कबीर खान
  • गंगा जी में करेंगे स्नाना बोले- 'इसमें हिंदू-मुसलमान नहीं होता'

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इन दिनों उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में लगा महाकुंभ हर तरफ चर्चा में है। महाकुंभ में स्नान करने के लिए देश विदेश से करोड़ों की संख्या में लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री कहां पीछे रहने वाली है। फिल्म के कई सितारें कुंभ नें स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। इसी बीच जाने-माने फिल्म मेकर और डायरेक्टर कबीर खान महाकुंभ पहुंचे हैं। मुस्लिम धर्म होने के बावजूद उन्होंने संगम में स्नान करने का फैसला लिया है। सलमान खान, कार्तिक आर्यन और रणवीर सिंह जैसे एक्टर्स के साथ काम कर चुके डायरेक्टर ने कहा है कि महाकुंभ में डुबकी लगाने का ताल्लुक भारत के कल्चर से है।

कबीर ने क्या कहा?

एएनआई से बात करते हुए कबीर खान ने कहा- 'मैं बहुत एक्साइटेड हूं। ऐसा 12 साल में एक बार होता है। मैं यहां आकर खुद को भाग्यशाली महसूस करता हूं। मैं यहां पवित्र डुबकी भी लगाऊंगा। ये बातें हिंदू और मुसलमानों के बारे में नहीं हैं, ये बातें हमारे मूल, हमारा देश और हमारी सभ्यता के बारे में हैं। इसमें कोई हिंदू या मुस्लिम नहीं है, अगर आप मानते हैं कि आप भारतीय हैं, तो आपको सब कुछ महसूस करना चाहिए।

अब तक इन सितारों ने लगाई गंगा में डुबकी

बता दें कि अब तक फिल्मी जगत की कई हस्तियों ने महाकुंभ में स्नान कर लिया है। इस लिस्ट में अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी शामिल हैं। बीते दिन कोल्डप्ले सिंगर क्रिस मार्टिन भी अपनी गर्लफ्रेंड डकोटा जॉनसन के साथ महाकुंभ पहुंचे थे। इसके अलावा एक्ट्रेस पूनम पांडे ने भी कहा है कि वे महाकुंभ जाकर गंगा में स्नान करेंगी।

Created On :   29 Jan 2025 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story