Movie Review: फ़िल्म "मूरा" में दमदार रॉ एक्शन और हृधु हारून का अद्भुत अभिनय
- फ़िल्म समीक्षा: मूरा
- कलाकार: हृधु हारून, सूरज वेंजरामुडु, माला पार्वती
- निर्देशक: मोहम्मद मुस्तफा
- निर्माता: रिया शिबू
- बैनर: एचआर पिक्चर्स
- अवधि : 2 घंटा 09 मिनट
- प्लेटफ़ॉर्म: अमेज़न प्राइम
- रेटिंग : 3.5 स्टार्स
जबरदस्त एक्शन से भरपूर रोमांचक गैंगस्टर ड्रामा मलयालम फ़िल्म "मूरा" सिनेमाघरों में शानदार 50 दिन पूरे करने के बाद अमेज़न प्राइम वीडियो पर मलयालम 20 दिसंबर 2024 को रिलीज़ हो गई है। रियल इंसिडेंट से प्रेरित यह फ़िल्म कुछ ऐसे युवाओं के बारे में है, जो काले धन से भरी एक तिजोरी को तोड़ने के मुश्किल मिशन में निकलते हैं। एंगेजिंग कहानी में फ़िल्म के लीड हीरो हृधू हारून बहुत प्रभावित करता हैं । आइए इस रिव्यू से जानते हैं कैसी हैं फ़िल्म मूरा
फ़िल्म के पहले दृश्य में एक पावरफुल महिला ऑफिस से अपने कर्मचारी को डांटते हुए निकलती हैं। बिल्डिंग के बाहर आने पर वह अपने बेटे को फ़ोन करती हैं वह पिकअप करने आने वाला था अभी कहाँ पहुचा। इस बीच एक नक़ाबपोश आकर महिला के पेट में छुरा घोप देता है दर्द से कराहने के बावजूद महिला अपने कमर से बंदूक निकालकर नकाबपोश पर फायर करती हैं लेकिन पीछे से एक और नक़ाबपोश पीठ में छोरा घोप देता हैं और उसके बन्दूक से निकली गोली हवा में फायर हो जाती हैं खून से लथपथ महिला अपनी अंतिम सांसे गिन रही होती हैं फ़िल्म के पहले दृश्य में सस्पेंस, एक्शन के साथ जबरजस्त थ्रिलर का एहसास देती है जो फ़िल्म के नए दृश्यों के साथ सस्पेंस बढ़ता जाता हैं
मूरा में दिल दहला देने वाले सीन हैं। लेकिन इसमे काफी दांव पेंच वाले ड्रामे भी हैं जो दर्शकों को इंगेज रखने में सफल रहते हैं। चार दोस्तों के बीच गहरा रिश्ता होता है लेकिन जब ट्विस्ट और बदले की भावना आती है तो बड़ी तबाही मचती है।
मलयालम फ़िल्मों के निर्देशक मोहम्मद मुस्तफा द्वारा निर्देशित मूरा तकनीकी मामले में एक बेहतर सिनेमा है मगर फिल्म की सबसे खास बात इसमे कलाकारों का रियलिस्टिक और रॉ अभिनय है। बहुत से नए कलाकार फ़िल्म की रफ्तार में एक गजब की ऊर्जा लेकर आते हैं। खास तौर पर हृधू हारून ने एक्शन सीक्वेंस के साथ-साथ इमोशनल दृश्यों में भी अपनी गहरी छाप छोड़ी है। वहीं सूरज वेंजरामूडू ने गैंगस्टर के रूप में
Created On :   21 Dec 2024 7:33 PM IST