सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: माइकल जैक्सन की बेटी पैरिस जैक्सन ने की सगाई, बॉयफ्रेंड ने खास अंदाज में सिंगर को किया प्रपोज, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

माइकल जैक्सन की बेटी पैरिस जैक्सन ने की सगाई, बॉयफ्रेंड ने खास अंदाज में सिंगर को किया प्रपोज, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
  • माइकल जैक्सन की बेटी पैरिस जैक्सन ने की सगाई
  • बॉयफ्रेंड ने खास अंदाज में सिंगर को किया प्रपोज
  • तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। माइकल जोसेफ जैक्सन लोकप्रिय अमरीकी पॉप गायक थे, जिन्हें किंग ऑफ पॉप भी कहा जाता है। माइकल जैक्सन पूरे वर्ल्ड में फेमस हैं आज भी वो लोगों के दिल में बसे हैं। इसी बीच माइकल जैक्सन की बेटी चर्चा में हैं। माइकल जैक्सन की बेटी पैरिस जैक्सन ने सगाई कर ली है। 26 साल ती सिंगर और मॉडल ने यह खबर 6 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। पैरिस ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड जस्टिन लॉन्ग से सगाई की है। इस मौके पर दोनों की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें कपल बेहद ही रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहा है।

यह भी पढ़े -अंताक्षरी इवेंट में अनु कपूर और कुमार ने महिलाओं का अनोखे तरीके से क‍िया सम्मान

सोशल मीडिया पर लिखी दिल छूने वाली बात

पैरिस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ खास तस्वीरें शेयर की है और पैरिस ने पोस्ट में लिखा, "हैप्पी बर्थडे माय स्वीट ब्लू। इन वर्षों में आपके साथ जिंदगी बिता एक ऐसा अनुभव रहा, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मैं किसी और के साथ ऐसे नहीं जी सकती थी। मुझे अपना बनाने के लिए धन्यवाद। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।" इस पोस्ट में जो तस्वीरें साझा की गई हैं, उनमें दोनों के बीच के प्यारे और मस्ती भरे लम्हों को दिखाया गया है। इनमें कार में खेलते हुए, फोटो बूथ में खींची गई तस्वीरें और हाइकिंग करते हुए लम्हे भी शामिल हैं।

इस पोस्ट में एक तस्वीर थी, जिसमें जस्टिन लॉन्ग पैरिस को एक घुटने पर बैठकर प्रपोज करते हुए नजर आए। इसके अलावा, पैरिस ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में भी उनके रोमांटिक प्रपोजल के कुछ और खास पल शेयर किए। फोटोज में कपल बेहद ही सुंदर लग रहा है।

यह भी पढ़े -‘पुष्पा’ के गीतकार रकीब आलम ने की संगीतकार देवी श्री प्रसाद की जमकर तारीफ

2022 में शूरू हुई थी लव स्टोरी

पैरिस और जस्टिन की लव स्टोरी 2022 में शुरू हुई थी। पैरिस जैक्सन अपने पिता माइकल जैक्सन की तरह सिंगर हैं। 'विल्टेड' नाम के एल्बम से उन्हें काफी पॉपुलारटी हासिल हुई। इसे साल 2020 में रिलीज किया गया था। उनकी सगाई की खबर पर उनके फैंस में खुशी का माहौल है।

यह भी पढ़े -नागा चैतन्य, शोभिता धुलिपाला नागार्जुन के साथ पहुंचे श्री भ्रमरम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर

Created On :   7 Dec 2024 12:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story