नेहा कक्कड़ वीडियो: मेलबर्न में कंसर्ट के स्टेज पर फूट-फूटकर रोईं नेहा कक्कड़, भड़के हुए फैंस ने बोला- 'वापस जाओ, इंडियन आइडल नहीं है'

- नेहा कक्कड़ अपने कंसर्ट में हुईं तीन घंटे लेट
- फैंस का भड़का गुस्सा
- स्टेज पर ही फूट-फूटकर रोने लगी सिंगर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सिंगर नेहा कक्कड़ का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर हर जगह वायरल हो रहा है। उनका मेलबर्न में लाइव कंसर्ट था जहां लाइव परफॉर्मेंस के समय ही नेहा कक्कड़ बुरी तरह से रोने लगी थीं। क्योंकि सिंगर अपने शो में एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे तीन घंटे देर से पहुंची थीं। इसकी वजह से ही सिंगर पर ऑडियंस काफी ज्यादा गुस्सा हो गई थी और उनको वापस जाने के लिए कहने लगी थी।
नेहा कक्कड़ ने तीन घंटे देर से पहुंचने के बाद भी ऑडियंस ने उनके लिए हूटिंग की थी। लेकिन उनमें से कई सारे लोगों ने सिंगर पर नाराजगी जताई थी। नेहा कक्कड़ ने अपनी इस गलती के लिए फैंस से काफी ज्यादा माफी भी मांगी थी। लेकिन बहुत ही ज्यादा विरोध पर वो स्टेज पर ही फूट-फूटकर रोने लग गई थीं।
रोते हुए क्या बोलीं नेहा कक्कड़?
ऑडियंस को इतना नाराज देखते हुए नेहा कक्कड़ ने सभी से माफी मांगी थी। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा था कि, 'दोस्तों, आप वाकई में बहुत प्यारे हैं। आपने इतना पेशेंस रखा। इतनी देर से आप लोग मेरा इंतजार कर रहे थे, मुझे इससे नफरत है, मैंने जिंदगी में कभी किसी को इंतजार नहीं करवाया है। आप इतनी देर से मेरा इंतजार कर रहे थे, मुझे बहुत अफसोस है। ये मेरे लिए बहुत ही ज्यादा मायने रखता है। मैं इस शाम को हमेशा याद रखूंगी। आज आप लोग मेरे लिए इतना समय निकाल कर आए हैं, मैं ध्यान रखूंगी कि मैं आप सभी को डांस करने पर मजबूर कर दूं।'
लोगों का भड़का गुस्सा
नेहा कक्कड़ के माफी मांगने के बाद भी ऑडियंस उनपर भड़कती हुई दिखी थी। वायरल हो रहे वीडियो में से एक शख्स की आवाज आती है कि, 'वापस जाओ, अपने होटल में आराम करो।' वहीं, दूसरे की आवाज आती है कि, 'ये इंडिया नहीं है, आप ऑस्ट्रेलिया में हैं।' वहीं दूसरा कहता है कि, 'हम तीन घंटे से इंतजार कर रहे हैं।' तो एक कहता है कि, 'बहुत अच्छी एक्टिंग है, ये इंडियन आइडल नहीं है। आप बच्चों के सामने परफॉर्म नहीं कर रही हैं।'
Created On :   25 March 2025 5:47 PM IST