मारको Movie Review: इस गैंगवार वार ड्रामा में हैं जबरदस्त स्टाइलिश एक्शन और ट्विस्ट

इस गैंगवार वार ड्रामा में हैं जबरदस्त स्टाइलिश एक्शन और ट्विस्ट
  • कलाकार: उन्नी मुकुंदन, युक्ति थरेजा, सिद्दीकी, जगदीश, एंसन पॉल, राहुल देव
  • निर्देशक: हनीफ अदेनी
  • निर्माता: शरीफ मोहम्मद
  • बैनर: क्यूब्स एंटरटेनमेंट
  • अवधि: 2 घंटे 25 मिनट
  • रिलीज़ की तारीख: 20 दिसंबर 2024
  • प्लेटफ़ॉर्म: थिएटर
  • रेटिंग: 3.5 स्टार्स

गैंगवार शब्द जैसे ही कानों में पड़ता है दिमाग में एक्शन, मार काट, खून खराबा, गोली बंदूक, तेज रफ्तार गाड़ियां आदि के दृश्य अपने आप घूमने लगते है। ऐसे ही एक गैंगवार पर आधारित फिल्म मार्को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। जिसमें फिल्म का हीरो मार्को अकेले ही पूरी गैंग पर भारी पड़ता दिखाई देता है। इस फिल्म समीक्षा में आइए जानते है कैसी है फिल्म ''मारको''

कहानी : फिल्म की कहानी एक मार्मिक दृश्य से शुरू होती है जिसमें एक अंधा लड़का अपने दोस्त को मार दिए जाने के बाद उसके घर पर दिखाई देता है जहां पर उसकी अर्थी रखी है और लोग उसको देखने आ रहे है। इतने में एक व्यक्ति जैसे ही उस अंधे लड़के के पास से गुजरता है वह उसके शरीर की गंध से पहचानने की कोशिश करता है कि शायद यही वह व्यक्ति है जिसने मेरे अंधे होने का फायदा उठाकर मेरे जिगरी दोस्त को मेरे सामने मार डाला था और यह सोचता हुआ वह अपनी स्टिक ले कर तेजी से लड़खड़ाता हुआ घर के अंदर से सड़क की ओर तेजी से आता है जहां पर खड़ी हुई गाड़ियों को टटोलने लगता है और एक गाड़ी के उभरे हुए नाम को स्पर्श करते ही उसके हाथ ठिठक जाते हैं। उसको यकीन हो जाता है कि यही वह गाड़ी है जिसमें बैठ कर हत्यारे आए थे और मेरे सामने मेरे दोस्त की हत्या कर दी थी। घबराकर वह अपनी गर्लफ्रेंड को कॉल करता है और उसको पूरा घटनाक्रम बता रहा होता है और तुरंत मिलने कि बात कहता है लेकिन अचानक से पीछे से वही गाड़ी तेजी से आती है और उसको किड्नैप कर के सूनसान जगह पर ले जा कर मार दिया जाता है। जिसके बाद उसकी फैमिली में तूफान आ जाता है। अंधे लड़के के पिता बाहुबली छवि रखते है और बहुत ताकतवर है। साथ ही उसके दोस्त के हत्यारे उससे भी अधिक पावरफुल क्रिमिनल हैं। प्लान बनाया जाता है कि 'मारको' को बुलावा भेजो वही इसका बदला ले सकता है। और फिर जबरदस्त क्राइम सीन के साथ एंट्री होती है मारको की। मार्को शरीर के साथ दिमाग से भी बहुत ताकतवर है, जिसको अंधे लड़के के परिवार ने बचपन से ही पाला पोसा है। मार्को सगा भाई ना होने के बावजूद अपने भाई बदला लेने की कसम खाता है। इसके बाद शुरू हुई लड़ाई युद्ध का रूप ले लेती है। फिल्म में ऐसे एक्शन सीन्स और हथियारों का प्रयोग किया गया है जिसको देखकर ही सिरहन पैदा हो जाती है। फिल्म में शुरू हुआ गैंगवार तभी खत्म होता है जब फिल्म का द एंड होता है। मारको अपने मकसद में कामयाब होगा या नहीं यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

अभिनय : उन्नी मुकुंदन ने फिल्म में मारको का मुख्य किरदार निभाया है और उन्होंने अपनी एक्टिंग से साबित कर दिया है कि मारको के लिए वह सबसे फिट हैं। उन्होंने अपनी जबरदस्त टाइमिंग और एक्स्प्रेशन से एक्शन और क्राइम सीन्स को जीवंत बना दिया है। उन्होंने ऐसा किरदार निभाया है जो कम बोलता है लेकिन फिल्म देखकर पता चलता है कि उन्नी मुकुंदन बिना बोले अपनी आँखों से ही अपनी भावनाएं जाहिर कर दे रहे हैं। उम्दा ऐक्टर सिद्धिकी ममाथु ने फिल्म अपने अनुभव का भरपूर फायदा उठाया है और अपने मर्मस्पर्शी किरदार को परदे पर जीवंत कर दिया है। वह अपने किरदार में इतने सहज दिख रहे हैं कि उनको देख कर एक जुड़ाव महसूस होने लगता है। अन्य सभी कलाकारों ने अपने किरदारों के साथ भरपूर न्याय किया है।

निर्देशन : फिल्म के निर्देशक हनीफ़ आदेनी ने फिल्म में एक्शन ईमोशन और क्राइम का ऐसा ड्रामा क्रीऐट किया है जो शायद ही किसी और फिल्म में देखने को मिलेगा। फिल्म में इतने खतरनाक और वीभत्स और दिल दहला देने वाले एक्शन सीन हैं कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। हनीफ़ मोहम्मद सभी कलाकारों से उनका बेस्ट निकलवाने में सफल रहे है।

पारिवारिक रिश्तों के लिए दुश्मन से अकेले भिड़ जाने का साहस दिखाती क्यूब एंटेरटैनमेंट के बैनर तले बनी और शरीफ मुहम्मद द्वारा निर्मित फिल्म 'मारको जबरजस्त एक्शन और थ्रिल से भरी पड़ी है। फिल्म में जरूरी सस्पेंस भी क्रीऐट किया गया है जो फिल्म को मस्ट वाच बनाता है। मलयालम बाक्स ऑफिस के साथ यह फ़िल्म हिंदी बेल्ट में भी दर्शकों को पसंद आएगी ।

Created On :   21 Dec 2024 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story