फिल्म डिस्पैच को लेकर चर्चा में मनोज बाजपेयी: बाथरूम और गाड़ी में दिए इंटीमेट सीन, जाने कैसा था एक्टर की पत्नी का रिएक्शन

बाथरूम और गाड़ी में दिए इंटीमेट सीन, जाने कैसा था एक्टर की पत्नी का रिएक्शन
  • फिल्म डिस्पैच को लेकर चर्चा में मनोज बाजपेयी
  • बाथरूम और गाड़ी में दिया इंटीमेट सीन
  • जाने कैसा था एक्टर की पत्नी का रिएक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनोज बाजपेयी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के शानदार एक्टर हैं। हर कोई उनकी एक्टिंग का फेन है। इन दिनों एक्टर फिल्म फिल्म डिस्पैच को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म 13 दिसंबर को जी 5 पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में मनोज के साथ शहाना गोस्वामी, रितुपर्णा सेन जैसी एक्ट्रेसेस नजर आईं हैं। सोशल मीडिया पर इस फिल्म की काफी चर्चा हो रही है मनोज बाजपेयी ने इस फिल्म में कई इंटीमेट सीन दिए हैं। बाथरूम में इंटीमेट सीन से लेकर गाड़ी में लिपलॉक तक, फिल्म में मनोज बाजपेयी ने कई बार इंटीमेट सीन दिए हैं। ऐसे में ये फिल्म सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है। ऐसे में सीन्स पर एक्टर का रिएक्शन सामने आ गया है।

यह भी पढ़े -कबीर खान ने अपनी पहली फिल्म ‘काबुल एक्सप्रेस’ के 18 साल पूरे होने का मनाया जश्न

इंटीमेट सीन को लेकर बोले मनोज बाजपेयी

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में मनोज ने इंटीमेट सीन को लेकर कहा, 'मेरी डायरेक्टर के साथ काफी बातचीत हुई। उन्होंने मुझे ये करने के लिए मना ही लिया और कहीं न कहीं ये सीन शो के लिए जरुरी हैं। ये सीन बहुत इंटेंस हैं फिल्म में इन सीन की जरुरत थी। मैं पूरी तरह से इसके लिए तैयार हो गया था लेकिन एक चीज जो रोक रही थी कि आज भी गांव का लड़का मेरे अंदर है जो शर्मिला है, रिजर्व है।' फिल्म में शहाना ने मनोज की पत्नी का रोल निभाया है। फिल्म में मनोज और उनके बीच इंटीमेसी की सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी चर्चा और वीडियो वायरल हो रहे हैं।

यह भी पढ़े -सोनू सूद की ‘फतेह’ में दिखेगा यो यो हनी सिंह का जादू, ‘हिटमैन’ की बताई रिलीज डेट

जाने कैसा था एक्टर की पत्नी का रिएक्शन

वाइफ के रिएक्शन पर मनोज ने कहा, 'मेरी पत्नी इन सब में काफी कूल हैं। बस एक ही बात थी कि अगर मेरी पत्नी ऐसा करना चाहती हैं, तो मुझे भी कोई दिक्कत नहीं होगी। जो कि ठीक है और मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है वो किसी भी फिल्म और स्टोरी को लेकर अच्छी जज हैं। इसीलिए वो मेरे लिए दिक्कत नहीं थी। मेरे लिए दिक्कत खुद से ही थी। मेरी पर्सनैलिटी से थी, जो एक छोटी जगह से आता है मैं हमेशा से ही इससे जूझता रहा हूं। शादी से पहले जो भी मेरे रिलेशनशिप रहे, मैं कभी भी आई लव यू कहने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाया। हमेशा लड़की ही ऐसी करती थी मैं अपनी फीलिंग खुलकर नहीं कह पाता हूं।मैंने अब तक जो भी किया है, उसमें से एक सबसे मुश्किल चीजों में से एक है इसके बाद मैंने कान पकड़ लिए हैं।'

यह भी पढ़े -रिहा होने के बाद कन्नड़ स्टार उपेंद्र से मिले अल्लू अर्जुन, 'यूआई' फिल्म के लिए दीं शुभकामनाएं

Created On :   15 Dec 2024 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story