साजिद खान पर आरोप: जानिए कौन है नवीना बोले? फिल्म मेकर साजिद खान पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप, किए कई सारे खुलासे

- जानिए कौन है नवीना बोले?
- साजिद खान पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप
- किए कई सारे खुलासे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2018 हुए #MeToo आंदोलन के बाद एक बार फिर फराह खान के भाई और फिल्म मेकर साजिद खान एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। नवीना बोले ने साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नवीना ने ये दावा किया है कि, 2004 में फिल्म 'हे बेबी' की शूटिंग के दौरान साजिद ने उन्हें अपने ऑफिस में बुलाया और उनके सामने कपड़े उतारने के लिए कहा। इस बायन के बाद नवीना चर्चा में आ गई है और इस बायन की सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा रही। तो चलिए जानते कौन है नवीना बोले और एक्ट्रेस की नेटवर्थ कितनी है?
इंटरव्यू में लगाए गंभीर आरोप
यूट्यूबर सुभोजित घोष को दिए इंटरव्यू में नवीना ने कहा, "एक बहुत ही भयानक आदमी है, जिससे मैं अपनी जिंदगी में कभी नहीं मिलना चाहूंगी, उसका नाम साजिद खान है। जब महिलाओं का अनादर करने की बात आई तो उसने वाकई हद कर दी।" उन्होंने आगे कहा, "जब उस आदमी ने मुझे फोन किया तो मैं बहुत उत्साहित थी, लेकिन मैं साजिद से मिलने उसके ऑफिस में गई थी उसने में कपड़े उतारने के लिए कहा।"मुझे देखना है कि तुम अपनी बॉडी में कितनी कंफर्टेबल हो।
कौन है नवीना बोले
नवीना टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उन्हें 'इश्कबाज' और 'मिले जब हम तुम' जैसे टीवी शो के लिए जाना जाता है। नवीना ने अपने करियर की शुरुआत 1998 में 'CID' से की थी। इसके बाद नवीना ने 'राम मिलाई जोड़ी', 'पिया का घर प्यारा लगे', 'बाल वीर', 'ये है मोहब्बतें', 'अदालत' और 'बड़ी दूर से आए हैं' जैसे कई शो में काम किया। नवीना वेब सीरीज 'रसीली रातें' में भी दिख चुकी हैं।
नवीना बोले नेटवर्थ
नवीना बोले की कुल नेटवर्थ करीब 7 से 9 करोड रुपए के बीच बताई जा है। नवीना टीवी सीरियल के एक एपिसोड के लिए लगभग 30,000 से 45,000 रुपये तक चार्ज करती हैं। इसके अलावा, वह कई बड़े और छोटे ब्रांड्स के साथ भी जुड़ी हुई हैं, जहां से उन्हें हर ब्रांड प्रमोशन के लिए लाखों रुपये की कमाई होती है। नवीना बोले सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है उसके इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसके जरिए भी वे अच्छी कमाई करती हैं।
Created On :   28 April 2025 4:31 PM IST