अपकमिंग फिल्म: मेकर्स मे टाइगर को दिया जन्मदिन का तोहफा, ‘बागी 4’ का नया पोस्टर रिलीज, खून में रंगे दिखे बर्थडे बॉय

मेकर्स मे टाइगर को दिया जन्मदिन का तोहफा, ‘बागी 4’ का नया पोस्टर रिलीज, खून में रंगे दिखे बर्थडे बॉय
  • मेकर्स मे टाइगर को दिया जन्मदिन का तोहफा
  • ‘बागी 4’ का नया पोस्टर रिलीज
  • जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टाइगर ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत साजिद नाडियाडवाला की एक्शन रोमेंटिक फिल्म हीरोपंती से की थी। इसके बाद एक्टर को श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म बागी में देखा गया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया था। इस फिल्म के गाने भी काफी पॉपुलर हुए थे। इसके बाद इसका सीक्वल बागी 2 रिलीज किया जिसमें दिशा पाटनी टाइगर के अपॉजिट नजर आईं थी। इसके बाद फिल्म का दूसरा सीक्वल बागी 3 आया जिसमें फिर से श्रद्धा कपूर नजर आईं। अब मेकर्स फिल्म का तीसरा सीक्वल बोगी 4 लेकर आ रहे हैं। वहीं टाइगर के आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर फिल्म के निर्माताओं ने ‘बागी 4’ फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज किया है।

टाइगर का दिखा खतरनाक लुक

टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' का नया पोस्टर आज रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर को टाइगर श्रॉफ के जन्मदिन के दिन जारी किया गया है, जो उनके फैंस के लिए भी एक तोहफा है। रिलीज हुए पोस्टर में टाइगर थ्रिलर लुक में नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे से खून निकलता दिखाई दे रहा है। फिल्म के नए पोस्टर को नाडियाडवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है।

टाइगर ने कही ये बात

इस पोस्टर को शेयर करते हुए टाइगर श्रॉफ ने कैप्शन में लिखा, जिस फ्रैंचाइज ने मुझे पहचान दी और मुझे खुद को एक एक्शन हीरो के रूप में साबित करने की एक्साइटमेंट दिखाने की अनुमति दी...वह अब मेरी पहचान बदल रही है। इस बार वह निश्चित रूप से वैसा नहीं है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आप लोग उसे उसी तरह स्वीकार करेंगे जैसे आपने 8 साल पहले किया था। इस पोस्टर को देखने के बाद फैंस ने रिएक्शन दिया है और फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया है।

कब होगी रिलीज

इस फिल्म का पोस्टर को देखकर फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियावाला हैं और इस फिल्म को हर्षा डायरेक्ट कर रहे हैं। टाइगर अलावा संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू समेत अन्य कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म के साथ पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं।

Created On :   2 March 2025 1:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story