Kunal Kamra Update: तीसरी बार भी समन भेजने के बाद कुणाल कामरा नहीं हुए पुलिस के सामने पेश, जानें क्या है इसकी वजह?

- कुणाल कामरा को भेजा मुंबई पुलिस ने तीसरा समन
- तीसरा समन भेजने के बाद भी नहीं पेश हुए कॉमेडियन
- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने की करी मांग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी दी थी, जिसके चलते ही उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। इस सिलसिले में ही कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस के सामने 5 अप्रैल को पेश होना था लेकिन वो नहीं हुए। मुबंई की खार पुलिस ने कुणाल कामरा को समय भेजकर पूछताछ करने के लिए कहा था लेकिन वो पेश नहीं हुए।
कुणाल कामरा ने लिखी थी चिट्ठी
मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई की खार पुलिस ने उनको तीसरी बार समन भेजा था लेकिन वो पेश नहीं हुए। कुणाल कामरा ने खार पुलिस के अधिकारियों को चिट्ठी लिखी थी जिसमें उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अपना बयान दर्ज करने की मांग की थी। लेकिन उनकी इस मांग को खारिज कर दिया गया था।
तीन बार भेजा गया समन
अधिकारियों ने बताया है कि, मुबंई पुलिस की तरफ से कुणाल कामरा को तीन बार समन भेजा जा चुका है। जिसके बाद उनको 5 अप्रैल को पेश होना था। खार पुलिस का एक दल इस हफ्ते की शुरुआत में ही दूसरे समन पर कामरा के मौजूद ना होने पर उनके घर गए थे। मद्रास हाई कोर्ट की तरफ से कुणाल कामरा को 7 अप्रैल तक की अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी है। बता दें, कुणाल कामरा तमिलनाडु के पर्मानेंट निवासी हैं।
कॉमेडियन ने क्या किया था?
खार पुलिस की तरफ से एक कार्यक्रम के समय उपमुख्यमंत्री के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर शिवसेना के विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर कामरा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। कामरा ने अपने एक कार्यक्रम में एक 'पैरोडी' गाई थी, जिसमें शिवसेना में विभाजन के लिए शिंदे पर कटाक्ष किया था।
शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़
ये कार्यक्रम खार के एक होटल के एक स्टूडियो में आयोजित किया गया था। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने 23 मार्च को स्टूडियो और उस होटल में तोड़फोड़ की थी जहां पर वो स्टूडियो है।
Created On :   5 April 2025 5:07 PM IST