अपकमिंग फिल्म: जानिए ‘डॉन 3’ में शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह को क्यों लिया गया? फरहान अख्तर ने बताई चौकाने वाली वजह

जानिए ‘डॉन 3’ में शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह को क्यों लिया गया? फरहान अख्तर ने बताई चौकाने वाली वजह
  • ‘डॉन 3’ में शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह को क्यों लिया गया?
  • फरहान अख्तर ने बताई चौकाने वाली वजह

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फरहान अख्तर जल्द ही डॉन सीरीज की अगली फिल्म डॉन-3 लेकर आने वाले हैं। कुछ समय पहले डॉन सीरीज के मेकर्स ने एक्सल इंटरटेनमेंट और फरहान अख्तर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से फिल्म का मोशन पोस्टर लॉन्च किया और इसके बाद फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज किया गया। तभी से फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। लेकिन अनाउंसमेंट के बाद से फैंस जानना चाहते थे कि फिल्म में शाहरुख खान को क्यो कास्ट नहीं किया गया है। इसके बाद फैंस ने डायरेक्टर फरहान अख्तर के फैसले पर सवाल खड़े किए थे। वहीं हाल ही में फरहान अख्तर ने खुलासा किया कि उन्होंने ‘डॉन 3’ के लिए रणवीर को क्यों चुना था?

यह भी पढ़े -साहित्य जगत के दो नक्षत्र 'मनोहर श्याम जोशी' और 'शिवपूजन सहाय', जिन्होंने 'साहित्यिक समृद्धि' के साथ ही 'सामाजिक कुरीतियों' पर की चोट

‘डॉन 3’ में शाहरुख की बजाय रणवीर को क्यो लिया गया?

फरहान अख्तर ने एक पॉडकास्ट पर ‘डॉन 3’ में शाहरुख खान की बजाय रणवीर सिंह को लिए जाने की वजह का खुलासा किया है। फरहान ने कहा, “जिस तरह की स्क्रिप्ट हम लिख रहे थे, मैं इसके साथ क्या करना चाहता था… इसके बारे में बोलना जल्दबाजी होगी इसलिए मैं इसके बारे में डिटेल से नहीं बता सकता। लेकिन इसमें नेक्स्ट जनरेशन के एक्टर की जरूरत थी।”

फरहान ने आगे कहा, “वह एक बहुत ही चार्मिंग लड़का है। वह अट्रैक्टिव है, वह शरारती है। वह एनर्जी से भरपूर है, जिसकी उन्हें जरूरत है। मुझे लगता है कि जब उनके परफॉर्मेंस के इस आस्पेक्ट की बात आती है, तो यह अभी भी अनटैप्ड है। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने इस तरह की भूमिका निभाई है। फरहान के मुताबिक, विक्रमादित्य मोटवाने की फिल्म लुटेरा को छोड़कर ‘दिल धड़कने दो’ एक्टर ने ज्यादातर लाउड किरदार निभाए हैं।

यह भी पढ़े -अदिति भाटिया ने अपने खास दोस्तों की कराई ग्रूमिंग, देखते रह गए लोग

शाहरुख और फरहान के बीच ‘डॉन 3’ को लेकर थे क्रिएटिव डिफरेंस

इसके अलावा, फरहान ने कंफर्म किया कि डॉन 3 पर काम करते समय स्क्रिप्ट को लेकर उनके और शाहरुख के बीच क्रिएटिव डिफरेंसेस थे। इसलिए, खान के साथ ट्रायलॉजी नहीं बनी। इसलिए, दोनों ने फ्रेंचाइजी से आगे बढ़ने का फैसला किया। फरहान ने कहा, “हमने कोशिश की थी। कुछ आइडिया का एक्सचेंज भी हुआ था और हमने कुछ चीजें भी लिखीं, लेकिन किसी तरह, या तो वे किसी ऐसी चीज से एक्साइटेड थे जिसे मैंने महसूस नहीं किया या मैं किसी ऐसी चीज से एक्साइटेड था जिसे उन्होंने महसूस नहीं किया... आप जानते हैं कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं। ऐसा होता है। कभी-कभी स्क्रिप्ट पर वह तालमेल नहीं हो पाता। इस पर ऐसा नहीं हुआ तो हमने कहा कि हमने एक साथ दो फिल्में की हैं जो वास्तव में मजेदार और अद्भुत हैं, आइए बस…”

यह भी पढ़े -अगर एक्ट्रेस नहीं होती तो क्या होती, 'इश्क जबरिया' फेम सिद्धि शर्मा ने किया खुलासा

दोनों फिल्में रही हिट

बता दें कि डॉन फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म साल 1978 में 'डॉन' आई थी जिसमें अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद 2006 में 'डॉन' और 2011 में 'डॉन-2' रिलीज हुई थी। इन दोनों ही फिल्मों में शाहरूख खान ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था। यह दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस हिट रही थीं। अब मेकर्स इस सीरीज की तीसरी फिल्म से भी बेहद उम्मीदें हैं। ये फिल्म अलगे साल 2025 में रिलीज होगी।

Created On :   9 Aug 2024 11:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story