अपकमिंग फिल्म: जाने ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच कब छिड़ेगी 'वॉर 2'? सामने आई फिल्म की कंफर्म रिलीज डेट

जाने ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच कब छिड़ेगी वॉर 2? सामने आई फिल्म की कंफर्म रिलीज डेट
  • जाने ऋतिकऔर जूनियर एनटीआर के बीच कब छिड़ेगी 'वॉर 2'?
  • सामने आई फिल्म की कंफर्म रिलीज डेट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन अपकमिंग फिल्म वॉर 2 को लेकर चर्चा में हैं। फैंस इस मूवी की एक-एक अपडेट के लिए एक्साइटेड हैं। फिल्म वॉर को फैंस ने काफी पसंद किया था। जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की इस एक्शन ड्रामा फिल्म की शूटिंग लगातार जारी है। बीतें दिनों फिल्म के शूटिंग के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। वहीं खबरें थी कि, फिल्म में शाहरुख खान भी कैमियो कर सकते हैं। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट कंफर्म कर दी है। 'वॉर 2' बहुत जल्द पर्दे पर दस्तक देने जा रही है।

जाने कब रिलीज होगी वॉर 2

'वॉर 2' के प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स ने ऋतिक रोशन और साउथ स्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर रही है। ये एक्शन से भरपूर फिल्म 14 अगस्त 2025 को यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यश राज फिल्म्स ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है- 'कहना होगा, आपने इसे शानदार तरीके से सेट कर दिया है, इससे पहले कि हम 'वॉर 2' की मार्केटिंग शुरू करें। 14 अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में तबाही मचेगी।' बता दें कि 'वॉर 2' यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स के बैनर तले बन रही 6ठी फिल्म है। इससे पहले भी इस बैनर के तले 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'टाइगर 3', 'वॉर' और 'पठान' जैसी फिल्में बन चुकी हैं। इसके अलावा अपकमिंग प्रोजेक्ट्स जैसे 'अल्फा' और 'पठान 2' भी इसी यूनिवर्स का हिस्सा हैं।

‘वॉर 2’ स्टार कास्ट

बता दें कि, फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में अभी ऑफिशियली पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि फिल्म में ऋतिक रोशन संग जूनियर एनटीआर नजर आने वाली है। वहीं फिल्म में कियारा आडवाणी लीड एक्ट्रेस होगीं। खबरें हैं कि, ऋतिक फिल्म अल्फा में भी कैमियो कर सकते हैं। आलिया और शरवरी की यह फिल्म भी वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का ही हिस्सा है।

Created On :   17 March 2025 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story