ऑस्कर अवॉर्ड 2025: जानिए किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है ऑस्कर में पांच अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म 'अनोरा', क्या है फिल्म की कहानी

- जानिए किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है
- ऑस्कर में पांच अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म 'अनोरा'
- जाने क्या है फिल्म की कहानी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित हुए 97वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह का समापन हो चुका है। सेरेमनी में सभी 23 कैटेगरी के ऑस्कर विजेताओं की अनाउंसमेंट हो चुकी है। इस बार ऑस्कर को कॉनन ओ'ब्रायन ने होस्ट किया। इस साल रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'अनोरा' का दबदबा रहा। इसने बेस्ट फिल्म समेत पांच ऑस्कर अपने नाम किए। ऐसे में आपके मन में ये सवाल जरुर आ रहा होगी की आखिर इस फिल्म में ऐसा क्या दिखाया गया है जो इस एक दो नहीं बल्कि 5 अवॉर्ड मिले हैं। अगर आप भी इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
इस प्लेटफॉर्म पर देखें फिल्म
ऑस्कर विनिंग अनोरा बीते साल नवंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को बहुत पसंद किया गया था। इस फिल्म में माइकी मेडीसन लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आई हैं और उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया है। ऑस्कर विनिंग अनोरा अभी रेंट पर अवेलेबिल है। इस फिल्म को एप्पल टीवी और अमेजन प्राइम वीडियो पर खरीदकर देख सकते हैं। साथ ही ये फिल्म 17 मार्च को जियोहॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है ये पहली बार होगा जब अनोरा इंडिया में किसी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी।
ये है कहानी
अनोरा की कहानी की बात करें तो ये एक सेक्स वर्कर के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसकी मुलाकात एक अमीर रूसी आदमी से होती है। दोनों को प्यार हो जाता है और दोनों शादी कर लेते हैं। जब ये खबर लड़के की फैमिली को पता चलती है तो वो उनकी शादी रद्द करवाने के लिए न्यूयॉर्क आ जाते हैं। अनोरा में मिकी मैडिसन,पॉल वेइसमैन, युरी बोरिसोव, लिंडसे नॉर्मिंगटन लीड रोल में नजर आए हैं। इस फिल्म को सीन बेकर ने डायरेक्ट किया है।
Created On :   3 March 2025 6:51 PM IST