फिल्म कलेक्शन: जानिए वर्किंग डे पर कैसा रहा फुकरे 3, जवान और चंद्रमुखी 2 का हाल, किसने किया कितना कलेक्शन
- वर्किंग डे पर फुकरे 3 ने किया सिंगल डिजिट में कलेक्शन
- कंगना की फिल्म चंद्रमुखी 2 को फुकरे 3 ने पछाड़ा
- सिंगल डिजिट में पहुंची जवान की कमाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर इस समय फिल्मों का धमाल जारी है। रिलीज हो रही फिल्में लोगों को एंटरटेन करने में कामयाब साबित हो रही हैं। बीते हफ्ते रिलीज हुई फुकरे 3 बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फुकरे फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म को फैंस का जमकर प्यार मिल रहा है। फिल्म ने हॉलिडे पर शानदार कमाई की। वहीं वर्किंग डे पर फिल्म की कमाई में गिरावट आई है। वहीं फुकरे 3 के साथ रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म ‘चंद्रमुखी 2' ने सिनेमाघरों में अपने पहले वीकेंड में ठीक-ठाक कमाई की। हालांकि फिल्म की परफॉर्मेंस टिकट खिड़की पर उम्मीद के मुताबिक नहीं है। फिलहाल फिल्म सिंगल डिजिट में कमाई कर रही है।
दूसरी तरफ शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर फिल्म जवान की बात करें तो इसे रिलीज हुए एक महीना हो चुका है लेकिन फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। फिल्म बॉलीवुड की साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। लेकिन अब फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की जा रही है। तो चलिए जानते हैं वर्किंग डे किस फिल्म ने फैंस पर अपना जादू चलाया-
छठें दिन फुकरे 3 ने किया इतना कलेक्शन
फुकरे 3 बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म ने पहले दिन 8.20 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद दूसरे दिन ‘फुकरे 3’ ने 7.81 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया। वहीं तीसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल आया और इसने 11.67 करोड़ की कमाई की और चौथे दिन रविवार को तो ‘फुकरे 3’ ने 15.18 करोड़ कमा डाले। रिलीज के पांचवें दिन 11.50 करोड़ की कमाई की है। अब इसके छठे दिन की कमाई भी सामने आ गई है, खबरों के मुताबिक फुकरे 3 ने छठे दिन 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसके बाद टोटल कमाई 59.92 करोड़ हो गई है। फिल्म 60 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। फुकरे 3 वीकेंड तक 80 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है।
‘चंद्रमुखी 2’ ने रिलीज के छठे दिन किया इतना कलेक्शन
पी वासु के डायरेक्शन में बनी ‘चंद्रमुखी 2’ सिनेमाघरों में 28 सितंबर को रिलीज हुई थी। इस हॉरर-ड्रामा फिल्म ने पहले दिन 8.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि शुक्रवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखी गई और यह केवल 4.35 करोड़ रुपये ही कमा सकी। लेकिन वीकेंड पर फिल्म ने कुछ स्पीड पकड़ी और ‘चंद्रमुखी 2’ का शनिवार का कलेक्शन 5.05 करोड़ रुपये रहा वहीं रविवार को फिल्म ने 6.8 करोड़ रुपये कमाए। हालांकि सोमवार को फिल्म की कमाई घट गई और इसने 4.55 करोड़ का कलेक्शन किया। अब ‘चंद्रमुखी 2’ ने रिलीज के छठे दिन यानी मंगलवार मात्र 2 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके बाद ‘चंद्रमुखी 2’ की 6 दिनों की कुल कमाई अब 31 करोड़ रुपये हो गई है।
जवान की कमाई में आ रही भारी गिरावट
फिल्म जवान की बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई के बाद अब इसकी कमाई दिनों दिन घटती नजर आ रही है। चौथे रविवार 'जवान' ने 9.37 करोड़ का कलेक्शन कर 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं फिल्म का चौथे सोमवार का कलेक्शन भी सामने आ गया है। फिल्म ने सोमवार को 6.80 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब फिल्म की रिलीज के चौथं मंगलवार आनी रिलीज के 27वें दिन की कमाई सामने आ गई है। ‘जवान’ ने रिलीज के 27वें दिन 2.50 करोड़ की कमाई की है। इसके बाद फिल्म की 27 दिनों की कुल कमाई अब 614.17 करोड़ रुपये हो गई है।
Created On :   4 Oct 2023 12:11 PM IST