फैंस के लिए गुड न्यूज: कियारा-सिद्धार्थ बनने वाले है पेरेंट्स, कपल ने खास अंदाज में की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट

कियारा-सिद्धार्थ बनने वाले है पेरेंट्स, कपल ने खास अंदाज में की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट
  • कियारा-सिद्धार्थ बनने वाले है पेरेंट्स
  • कपल ने खास अंदाज में की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं। वहीं अब कपल ने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के दो साल बाद पेरेंट्स बनने वाले हैं। कियारा और सिद्धार्थ के घर नन्हा मेहमान आने वाला है। जोड़ी ने आज इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है। वहीं एक प्यारा सा नोट भी लिखा है। इसी के साथ हर कोई कपल को बधाई दे रहा है।

खास अंदाज में की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट

शुक्रवार को, कियारा और सिद्धार्थ ने एक जॉइंट पोस्ट शेयर कर इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है। पोस्ट में एक कपल के हाथ नजर आ रहे हैं और वे एक बच्चे के मोजे का जोड़ा पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, "हमारी लाइफ का सबसे बड़ा गिफ्ट जल्द आ रहा है।'' कपल की इस पोस्ट पर संजय कपूर से लेकर एकता कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, राहुल वैद्य समेत तमामा सितारें कमेंट करके अपनी एक्साइटमेंट को जाहिर रह रहे हैं। वहीं फैंस भी कपल को बधाईंया दे रहे हैं।

कियारा-सिद्धार्थ ने 2023 में की थी शादी

कियारा और सिद्धार्थ की मुलाकात उनकी 2021 की फिल्म शेरशाह के सेट पर हुई थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी थीं और फिर उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी थी। कियारा और सिद्धार्थ 7 फरवरी, 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंधे थे। अब शादी के दो साल बाद ये जोड़ी पेरेंट्स बनने वाली है।

कियारा-सिद्धार्थ वर्कफ्रंट

कियारा-सिद्धार्थ के वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा जल्द ही रणवीर सिंह के साथ डॉन 3 में नजर आएंगी। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा फिलहाल परम सुंदरी की शूटिंग में बिजी हैं इस फिल्म में वे जाह्नवी कपूर संग नजर आएंगे।


Created On :   28 Feb 2025 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story