फिल्म 'मिशन रानीगंज': खिलाड़ी कुमार की मिशन रानीगंज कल होगी थियेटर में रिलीज, एडवांस टिकट की बुकिंग से पता चला कि कितनी होगी पहले दिन की कमाई
मिशन रानीगंज बुकिंग
खिलाड़ी कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से यह चर्चा का विषय बन गई। फिल्म के ट्रेलर को ठीक-ठाक रिसपांस मिला था। हालांकि, अक्षय की इस साल रिलीज हुई फिल्मों की बात करें तो उन फिल्मों ने कुछ खास कलेक्शन नहीं किया है। इस बीच अगर फिल्म मिशन रानीगंज की एडवांस बुकिंग की बात करें तो अभी तक तकरीबन 16 हजार 25 टिकट बुक हुए हैं। कलेक्शन के मुताबिक 38.25 लाख रुपए ही कर पाएगी जो कि एडवांस बुकिंग के हिसाब से काफी कम हैं।
क्या है कहानी?
टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बनी फिल्म मिशन रानीगंज एक सर्वाइल थ्रिलर फिल्म है। यह साल 1989 में पश्चिम बंगाल में रानीगंज कोलफील्डस के ढहने पर आधारित है। इस हादसे में जसवंत गिल ने 65 खनिकों को बचाया था। इस फिल्म में जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाते हुए खिलाड़ी कुमार दिखाई देगें। इसके साथ ही इस फिल्म में एक बार फिर अक्षय कुमार एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। दोनों पहले भी केसरी में एक दूसरे के अपॉजिट नजर आ चुके हैं।
किन फिल्मों से हैं रानीगंज की टक्कर
सर्वाइल थ्रिलर फिल्म मिशन रानीगंज: द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू 6 अक्टूबर से सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि मिशन रानीगंज अभिनेता अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग के साथ क्लैश हुई हैं। इस फिल्म में बिग बॉस 13 से फेम पाने वाली शाहनाज गिल नजर आएगीं। इनके आलावा एक्ट्रेस भूमि पेंडनेकर, सोशल मीडिया इनफ्लूसर कुशा कपिला, शिबानी बेदी, करन कुंद्रा और अनिल कपूर नजर आएगें। एक साथ रिलीज फिल्मों की बात करें तो ‘मिशन रानीगंज’ और ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ इनमें से कौन दर्शकों को अपनी ओर अकर्षित करेगा, ये तो आने वाले दिनों में पता चल जाएगा। फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर फुकरा गैंग धमाल मचाते हुए जरुर नजर आ रहे हैं।
Created On :   5 Oct 2023 8:10 PM IST