वेडिंग रूमर्स: करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश संग शादी की खबरों पर किया रिएक्ट, बताया पूरा सच बोले-'नहीं, मैंने ये बोला ही नहीं है

- करण ने शादी की खबरों पर किया रिएक्ट
- बताया पूरा सच बोले-'नहीं, मैंने ये बोला ही नहीं है
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बिग बॉस विनर और टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की जोड़ी फैंस की फेवरेट जोड़ी में से एक है। ये कपल लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे है। हर खास मौके पर चाहे अवॉर्ड फंक्शन हो या पार्टी दोनों के साथ ही देखा जाता है। वहीं विकेशन पर भी दोनों के कई बार साथ देखा जाता है। इसके अलावा दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर हमेशा खुल कर बात की है। फैंस लंबे समय से दोनों की शादी का इंतजार कर रहे हैं। वहीं बीते दिन खबरें आई थी की कपल की शादी की तैयारियां शुरु हो गई है। वहीं इस बात को एक्ट्रेस की मम्मी ने कंफर्म किया है। अब इस खबर पर करण का रिएक्शन सामने आ गया है।
इस कारण उड़ी तेजस्वी-करण की शादी की अपवाहें
हाल ही में तेजस्वी प्रकाश की मां उनके शो सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में नजर आई थीं। इस दौरान फराह खान ने उनसे पूछा था कि तेजस्वी की शादी कब है तो उन्होंने कहा था- 'इस साल हो जाएगी।' फिर फराह ने पूछा लड़के का 'नाम करण' हो गया है ना? तो इस पर उन्होंने कहा हां। ये सुनने के बाद तेजस्वी प्रकाश सरप्राइज हो गई और कहा कि ऐसा नहीं है हालांकि, तेजस्वी और करण के फैंस इस खबर के बाद से काफी खुश हैं।
करण का रिएक्शन
अब करण कुंद्रा ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है। इंडिया फोरम से बातचीत में उन्होंने मस्ती करते हुए कहा- 'नहीं नहीं नहीं, वो AI था (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस)। वो तो सब आजकल AI इतना खतरनाक हो गया है ना मैं बता नहीं सकता हूं आपको, बाप रे। मैं बता रहा हूं आपको वो AI था।' फिर जब उनसे पूछा गया कि इसका मतलब वो तेजस्वी से शादी नहीं करेंगे? इस पर करण ने कहा, 'नहीं, मैंने ये बोला ही नहीं है। मैंने तो बोला कि AI था। वो बेचारी आंटी का AI बना के डाला है लोगों ने' इतना बोलकर करण हंसने लगे।
Created On :   22 March 2025 10:41 AM IST