फिल्म विवाद: फिल्म 'शादी के डायरेक्टर करण और जौहर' के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे करण जौहर, मेकर्स पर नाम का गलत इस्तेमाल करने का लगाया आरोप
- फिल्म 'शादी के डायरेक्टर करण और जौहर' के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे करण जौहर
- मेकर्स पर नाम का गलत इस्तेमाल करने का लगाया आरोप
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर एक बार फिर हैडलाइन में हैं। करण जौहर ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट में कंप्लेन की है कि उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। दरअसल, उन्होंने फिल्म 'शादी के डायरेक्टर करण और जौहर' फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है ये फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली है। करण का कहना है कि, फिल्म के नाम के जरिए उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि निर्माताओं ने टाइटल में गैरकानूनी तरीके से उनके नाम का इस्तेमाल किया है।
यह भी पढ़े -रेणुकास्वामी मर्डर केस सुपरस्टार दर्शन को कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से बैन करने की मांग
रोक लगाने का आदेश जारी करने का अनुरोध
करण जौहर ने अपनी याचिका में फिल्म मेकस इंडियाप्राइड एडवाइजरी, संजय सिंह और राइटर-डायरेक्टर बबलू सिंह पर फिल्म के टाइटल में उनके नाम का इस्तेमाल करने पर रोक लगाने का आदेश जारी करने का अनुरोध किया। बुधवार को जस्टिस आरआई चागला की बेंच के सामने इस मुद्दे पर बात की जाएगी।अदालत ने कहा कि वह याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करेगी। यह फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली है।
यह भी पढ़े -सिद्धांत चतुर्वेदी का म्यूजिक वीडियो 'इत्तेफाक' रिलीज, वामिका गब्बी संग नजर आई कमाल की केमिस्ट्री
नाम का किया गया गलत इस्तेमाल
करण जौहर ने दावा दिया है कि उनका फिल्म और इसके मेकर्स से कोई संबंध नहीं है। उनका नाम फिल्म में गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है। उनका कहना है कि टाइटल में सीधे उनका नाम लेकर उनके व्यक्तित्व अधिकारों, पब्लिसिटी और प्राइवेसी के अधिकारों का उल्लंघन करता है। करण ने ये भी कहा- उनके 'ब्रांड नाम' का गलत तरीके से यूज करके, प्रोड्यूसर्स उनकी गुडविल और रेपुटेशन का फायदा उठा रहे हैं, जो कानूनी तौर पर स्वीकार नहीं है। इस वजह से फिल्म की रिलीज पर तुरंत रोक लगनी चाहिए। आज इस केस पर सुनवाई होगी।
यह भी पढ़े -'नागवधू-एक जहरीली कहानी' में नजर आएंगी पोलोमी दास, अपने किरदार का किया खुलासा
Created On :   13 Jun 2024 12:08 PM IST