राज कपूर जयंती: राज कपूर की 100वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला कपूर परिवार, पीएम मोदी के साथ सितारों की तस्वीरें वायरल

राज कपूर की 100वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला कपूर परिवार, पीएम मोदी के साथ सितारों की तस्वीरें वायरल
  • राज कपूर की 100वीं जयंती
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला कपूर परिवार
  • पीएम मोदी के साथ सितारों की तस्वीरें वायरल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 14 दिसंबर को दिग्गज एक्टर और फिल्ममेकर राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है और इस मौके पर कपूर फैमली एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहे हैं। ऐसे में इस खास मौके को और खास बनाने के लिए कपूर परिवार ने आशा व्यक्त की है कि पीएम मोदी इस समारोह में जरूर आएं। जिसके लिए कपूर खानदान के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण देने के लिए दिल्ली पहुंचे। मंगलवार को रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, भरत साहन, रीमा जैन, मनोज जैन, आदर जैन, अरमान जैन और उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा पीएम मोदी से मिले और उनसे ढेर सारी बातें की। सभी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पीएम के साथ खास मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं जोकि तेजी से वायरल हो रही हैं।

यह भी पढ़े -कपूर खानदान ने की पीएम मोदी से मुलाकात, करीना ने टिम और जेह के लिए लिया ऑटोग्राफ

तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के साथ तमाम सितारों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में सभी कपूर पीएम मोदी के साथ खडे़ हैं। सारी महिलाएं पीएम मोदी के साथ आगे वाली लाइन में खड़ी हैं और आदमी पीछे की लाइन में खड़े हैं। अमिताभ बच्चन के दामाद जो राज कपूर की बेटी ऋतु नंदा के बेटे हैं भी इस मौके पर नजर आए।

पीएम मोदी के गिफ्ट की राजकपूर से जुड़ी चीजें

राज कपूर की 100वीं जयंती समारोह में बुलाने के लिए अरमान जैन और रणबीर कपूर ने पीएम मोदी से मुलाकात की। सोशल मीडिया पोस्ट करके अरमान जैन ने बताया कि वे राज कपूर से कभी नहीं मिले, लेकिन उन्होंने उनकी याद के तौर पर जो चीजें संभाल कर रखी थीं, भेंट में वही चीजें पीएम मोदी को दीं। अपने नाना राज कपूर से अपनी मां की बातों और उनके काम को देख ही जुड़ाव महसूस करते हैं।

यह भी पढ़े -सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर को दी जन्मदिन की बधाई, बताया- ‘बेस्ट बॉय’

13 से 15 दिसंबर तक होगा कार्यक्रम

पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन 14 दिसंबर को फिल्म मेकर-एक्टर 100वीं जयंती मनाने के लिए फिल्म महोत्सव का आयोजन कर रहे हैं। 13 से 15 दिसंबर तक 34 शहरों के 101 सिनेमाघरों में आयोजित होने वाला यह महोत्सव राज कपूर को समर्पित होगा। कपूर परिवार भारत के 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में उनकी 10 फिल्मों का प्रदर्शन करके एक भव्य समारोह की तैयारी कर रहा है। जिसमें "आवारा" (1951), "श्री 420" (1955), "संगम" (1964), "मेरा नाम जोकर" (1970) और कई शानदार फिल्में दिखाईं जाएंगी।

Created On :   11 Dec 2024 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story