Gold Smuggling Case Update: कन्नड एक्ट्रेस रान्या राव ने कबूला अपना गुनाह, करोड़ों रुपये के सोने की तस्करी करते पकड़ी गईं थीं रंगे हाथों

कन्नड एक्ट्रेस रान्या राव ने कबूला अपना गुनाह, करोड़ों रुपये के सोने की तस्करी करते पकड़ी गईं थीं रंगे हाथों
  • रान्या राव ने कबूला जुर्म
  • कई देशों में की थी यात्रा
  • डीआरआई ने एयरपोर्ट पर रंगे हाथों दबोचा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव गोल्ड स्मगलिंग वाले मामले में नया अपडेट सामने आया है। न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, मशहूर एक्ट्रेस रान्या राव ने खुद अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उन्होंने डायरेक्टोरेट ऑफ इंटेलिजेंस (DRI) को बताया कि उनके पास से सोने की ईंट के 17 टुकड़े बरामद किए गए थे। आपको बता दें कि, हाल ही में एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करते हुए डीआरआई ने रंगे हाथों पकड़ा था। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं।

दुबई के अलावा कहां-कहां ट्रिप पर गईं थी रान्या राव?

न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, जानी मानी एक्ट्रेस रान्या राव ने बताया कि वह दुबई के अलावा यूरोप, अमेरिका, मिडिल ईस्ट भी गई थीं। इसके आगे कुछ भी बताने से उन्होंने मना कर दिया।

एयरपोर्ट से हुई थीं गिरफ्तार

डायरेक्टोरेट आफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने रान्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर रंगे हाथों पकड़ा है। जानकारी है कि एक्ट्रेस 12 करोड़ रुपये के सोने के साथ अमीरात की फ्लाइट से दुबई से लौट रही थीं। पूछताछ ते दौरान उन्होंने दावा किया कि उन्हें सोने की तस्करी करने के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा था।

एक्ट्रेस के घर से क्या-क्या मिला?

जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस के घर पर भी छापा मारा गया था। रेड के दौरान उनके घर से 2.06 करोड़ रुपये का सोना और 2.67 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया। इस पूरी कार्रवाई में कन्नड़ एक्ट्रेस के पास से कुल 17.29 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई।

कस्टम्स एक्ट 1962 के तहत कार्रवाई

रान्या राव के खिलाफ कस्टम्स एक्ट, 1962 के तहत कार्रवाई हो रही है। उन्हें फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Created On :   7 March 2025 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story