फिल्म कलेक्शन: बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी, अजय देवगन की फिल्म आजाद से क्लैश है कारण!
![बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी, अजय देवगन की फिल्म आजाद से क्लैश है कारण! बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी, अजय देवगन की फिल्म आजाद से क्लैश है कारण!](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/01/19/1395785-emergency-box-office-collection-kangana-film-stuck-on-first-day.webp)
- कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी
- अजय देवगन की फिल्म आजाद से हुआ क्लैश
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर एवं हिमाचल के मंडी से BJP सांसद कंगना रनौत की फिल्म फाइनील आज 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म इमरजेंसी 1975 से लेकर 1977 तक देश में लगे आपातकाल पर आधारित है जिसमें कंगना में दिवंगत पीएम इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फिल्म देश के सेंसिटिव टॉपिक पर बनी हुई है ऐसे में ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म विवादों में घिरी हुई थी। फिल्म का पंजाब में विरोध भी हो रहा है लोग इसे बैन करने की मांग कर रहे हैं। पर्दे पर भी फिल्म को दर्शकों का खास रिस्पॉन्स मिलता नहीं दिख रहा है। पहले दिन स्लो ओपनिंग के बाद फिल्म दूसरे दिन भी अच्छा कलेक्शन करने में नाकाम रही है।
फिल्म कलेक्शन
'इमरजेंसी' के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स की मानें तो 'इमरजेंसी' ने पहले दिन 3.11 करोड़ रुपए से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था। वहीं दूसरे दिन भी फिल्म को वीकेंड का कोई खास फायदा मिलता नजर नहीं आया। खबरों के मुताबिक शनिवार को 'इमरजेंसी' ने भारत में 3.50 करोड़ रुपए कमाए हैं। इस तरह दो दिन में कंगना रनौत की पीरियड-ड्रामा ने कुल 6.61 करोड़ रुपए का कारोबार किया है।
बॉक्स ऑफिस पर 'आजाद' से टकराई 'इमरजेंसी'
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का सामना बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन के भांजे अमन देवगन की फिल्म 'आजाद' से हुआ। इस फिल्म से अमन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने बॉलीवुड डेब्यू किया है। 'आजाद' भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत करने में कामयाब नहीं रही है। ऐ जहां 'इमरजेंसी' ने दो दिन में 6.61 करोड़ कमाए हैं तो वहीं 'आजाद' ने दो दिन में 3 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया है।
Created On :   19 Jan 2025 10:56 AM IST