सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: कंगना ने मनाली में खोला सुंदर कैफे, तस्वीरें और वीडियो की शेयर, दीपिका पादुकोण होंगी एक्ट्रेस की पहली क्लाइंट?

कंगना ने मनाली में खोला सुंदर कैफे, तस्वीरें और वीडियो की शेयर, दीपिका पादुकोण होंगी एक्ट्रेस की पहली क्लाइंट?
  • कंगना रनौत ने मनाली में खोला सुंदर कैफे
  • तस्वीरें और वीडियो शेयर कर दी जानकारी
  • दीपिका पादुकोण होंगी एक्ट्रेस की पहली क्लाइंट?

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कंगना रनौत बॉलीवुड टैलेंटेड और बेवाक एक्ट्रेस हैं और अपने काम के साथ साथ अपने बयानों को लेकर आए दिन चर्चा में रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ वहीं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन अब एक्ट्रेस, डायरेक्टर और पॉलिटिशियन कंगना बिजनेसवुमन भी बन गई हैं। दरअसल उन्होंने मनाली की खूबसूरत वादियों में अपना कैफे खोला है। एक्ट्रेस इस कैफ का उद्घाटन प्यार के नाम खास दिन यानी वैलेंटाइन के दिन पर करेंगी। कंगना ने इसकी अनाउंसमेंट करते हुए अपने नए कैफे की फोटो भी सोशल मिडिया पर पोस्ट की है। अपने इस कैफे में उन्होंने बॉलीवुड की एक टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को इनवाइट भेजा है और अपना पुराना वादा पूरा करने को कहा है।

कंगना रनौत ने खोला कैफे

बता दें कि कंगना रनौत ने बुधवार को अपने लेटेस्ट वेंचर, हिमालय में बसे एक कैफे की अनाउंसमेंट की साथ ही इसे अपना 'सबसे खास प्रोजेक्ट' भी बताया। कंगना ने इंस्टा पर पोस्ट कर कैफे की झलक भी फैंस के साथ शेयर की है। साथ ही कंगना ने लिखा, “बचपन का एक सपना पूरा हो गया, हिमालय की गोद में मेरा छोटा सा कैफे। द माउंटेन स्टोरी, ये एक लव स्टोरी है। द माउंटेनस्टोरी 14 फरवरी को ओपन हो रहा है।”

कगना ने अपने कैफे की बाहर की झलक भी शेयर की है इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, “ माउंटेन टॉप वह जगह जहां लाइफ को आजादी का प्योरेस्ट मिनिंग मिलता है।

कंगना के कैफे की पहली क्लाइंट बनेंगी दीपिका पादुकोण?

वहीं कंगना ने इंस्टा स्टोरी पर एक और पोस्ट करते हुए दीपिका पादुकोण को उनका पुराना वादा याद दिलाया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कंगना रनौत, दीपिका पादुकोण और विद्या बालन राउंड टेबल पर हैं। इस दौरान होस्ट उनसे सवाल करते हैं कि 10 साल में आप खुद को क्या करते हुए देखना चाहते हैं. इस पर दीपिका पादुकोण कहती हैं कि वह वहीं करेंगी जो कर रही हैं। हालांकि कंगना रनौत कहती हैं, “ मैं अपना खुद का छोटा सा रेस्टोरेंट ओपन करना चाहती हूं जिसमें दुनियाभर का मेन्यू हो क्योंकि मैं हर जगह का डिशेज खा चुकी हूं। मेरे पास हर जगह की कुछ न कुछ रेसिपी हैं मैं छोटा सा खुद का कहीं कैफेटेरिया बनाना चाहती हूं।” कंगना की ये बात सुनकर दीपिका पादुकोण फौरन कहती हैं, “ मैं आपकी सबसे पहली क्लाइंट बनूंगीं। अब कंगना ने दीपिका को अपना वादा पूरा करने के लिए कहा है।


यह भी पढ़े -आलिया-कैटरीना, श्रद्धा और यामी के साथ नॉमिनेट होना सपना सच होने जैसा नितांशी गोयल

Created On :   6 Feb 2025 1:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story