भावपूर्ण श्रद्धांजलि: कमल हासन के दोस्त एवं को-एक्टर मोहन नटराजन 71 साल की उम्र में हुए शांत, साउथ की फेमस फिल्मों का किया था निर्माण

कमल हासन के दोस्त एवं को-एक्टर मोहन नटराजन 71 साल की उम्र में हुए शांत, साउथ की फेमस फिल्मों का किया था निर्माण
  • मोहन नटराजन का 71 साल की उम्र में निधन
  • कई फिल्मों का किया था निर्माण
  • विलेन के रोल में भी मिला था भरपूर प्रेम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिल फिल्म प्रोड्यूसर मोहन नटराजन (Mohan Natrajan) का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से साउथ सिनेमा शोक में डूब गया है। हर किसी को ये खबर सुनकर बड़ा झटका लगा है। सोशल मीडिया पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजली दी जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार प्रोड्यूसर मोहन नटराजन कई बीमारियों से जूझ रहे थे। बता दें कि नटराजन के निधन की जानकारी उनके मैनेजर की तरफ से उनके सोशल मीडिया पर दी गई है। जिसमें उनके मैनेजर ने बताया कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस निर्माता मोहन नटराजन का कल रात यानी 3 सितंबर को करीब 10:30 बजे चेन्नई में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली है। परिवार जनों ने बताया कि उनको उम्र संबंधी कई बीमारियां थीं। जिसके चलते उनका निधन हो गया।

मैनेजर ने क्या बताया?

प्रोड्यूसर मोहन नटराजन के मैनेजर ने एक्स पर पोस्ट करके कहा कि, "राजकली अम्मन फिल्म्स के निर्माता मोहन नटराजन ने कई फिल्मों का निर्माण किया है। उम्र संबंधी बीमारी के कारण 3 सितंबर को उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।" 71 साल की उम्र में मोहन नटराजन ने दुनिया से विदा ले लिया। परिवार जनों के करीबी सूत्र के अनुसार उनके पार्थिव शरीर को चेन्नई के सालिग्रामम स्थित घर पर आखिरी दर्शन के लिए रखा गया था।

किसके साथ किया था काम?

मोहन नटराजन ने फिल्म "महानाधी" में कमल हासन के साथ काम किया था। इस फिल्म में उनके किरदार ने उन्हें काफी फेमस कर दिया था। एकटर होने के साथ नटराजन फिल्म प्रोड्यूसर भी रह चुके हैं। उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया है। विजय की "कन्नुक्कुल नीलावू", अजीत कुमार की "आलवार, विक्रम की "देवा थिरुमगल" और सूर्या की "वेल" जैसी फिल्में शामिल हैं।

विलेन के रोल में भी हुए फेमस

मोहन नटराजन फेमस एक्टर और निर्माता होने के साथ-साथ विलेन बनकर भी बहुत फेमस हुए थे। उन्होंने 1989 में एंगा अन्नान वराट्टम और कोट्टई वासल जैसी फिल्मों में विलेन का रोल किया था। जिसके चलते दर्शकों ने काफी वावाही की थी। उनका निधन फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी दुखद घटना है। फैंस भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Created On :   4 Sept 2024 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story