डिवॉर्स रूमर्स: जस्टिन बीबर को महंगा पड़ेगा वाइफ हेली संग तलाक लेना, 6 महीने पहले बनी मां, ले सकती हैं इतनी बड़ी एलिमनी
- जस्टिन बीबर को महंगा पड़ेगा वाइफ हेली संग तलाक लेना
- 6 महीने पहले बनी मां
- ले सकती हैं इतनी बड़ी एलिमनी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर अपने गानों के लिए दुनियाभर में फेमस हैं। लेकिन वे इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। खबरें हैं कि,जस्टिन बीबर और हेली बीबर तलाक लेने जा रहे हैं। हालांकि दोनों में से एक ने भी तलाक की अफवाह को कंफर्म नहीं किया है। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि, तलाक के बाद हेली बीबर जस्टिन से 300 मिलियन डॉलर एलीमनी ले सकती हैं। बता दें कि, हेली अपने पति के इमिच्योर बिहेवियर और नशे की आदतों से परेशान हैं। कुछ समय पहले जस्टिन की एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें वो बोंग का इस्तेमाल करते हुए नजर आए थे।
तलाक के बाद हेली ले सकती है इतनी एलीमनी
अगर कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर और हेली बीबर का तलाक होता है तो सिंगर के लिए ये काफी महंगा पड़ने वाले है। हेली जस्टिन से तलाक के बाद 2600 करोड़ मांग सकती हैं। बता दें जस्टिन से शादी के समय हेली को वादा किया था कि वो नशे की आदत छोड़ देंगी मगर ऐसे नही हुआ। इसलिए अब दोनों का रिश्ता तलाक तक पहुंच गया।
6 महीने पहले बनीं मां
जस्टिन और हेली साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे। 6 महीने पहले ही जस्टिन और हेली पेरेंट्स बने थे। हेली ने बेटे ब्लूस को जन्म दिया था। बेटे के जन्म के बाद जस्टिन और हेली के बीच अनबन हो रही है और अफवाहें तलाक को लेकर आ रही हैं। हेली बच्चे की पूरी कस्टडी मांग सकती हैं वो इतना पैसा बच्चे के सेफ फ्यूचर के लिए मांग सकती हैं।
यह भी पढ़े -मुंबई में बीएमसी स्कूल के 1,600 छात्रों ने देखी फिल्म 'रामायण द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम'
जस्टिन बीबर नेटवर्थ
200 करोड़ के बंगले में पूरी शानो शौकत से रहने वाले जस्टिन बीबर कई आलीशान बंगलो के मालित हैं। 2.5 एकड़ में बने इस बंगले में 7 बेडरूम, 10 बाथरूम, जिम, थिएटर सब कुछ मौजूद है। घर के बाहर एक बड़ा सा स्विमिंग पूल और टेनिस कोर्ट भी बना है। उनके वॉच कलेक्शन में ऑडेमार्स पिगुएट रॉयल ओक जंबो वाॅच है, जिसकी कीमत 82 लाख रुपये है। इसके अलावा रोलेक्स कॉस्मोग्राफ डेटोना, रोलेक्स डे-डेट, रोलेक्स डे-डेट 2, ढाई करोड़ की पटेक फिलिप नाॅटिलस शामिल है। जस्टिन के कार कलेक्शन में 11 करोड़ की बुगाटी वेरॉन ग्रैंड स्पोर्ट, 5 करोड़ की लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर एस, 7 करोड़ की रोल्स रॉयस रेथ, लगभग 3 करोड़ की मर्सिडीज बेंज, ऑडी और फरारी एफ 430 है। इसके अलावा भी उनके पास कई सारी लग्जरी चीजों का कलेक्शन है। 20 साल में ग्रैमी अवार्ड जीतने वाले जस्टिन बीबर 4 हजार करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। वह काॅन्सर्ट और गानों से लगभग 500 करोड़ रुपये सालाना कमा लेते हैं।
Created On :   6 Feb 2025 5:23 PM IST