आमने-सामने: 'जिगरा' को लेकर बी-टाउन में शुरु हुई नई कॉन्ट्रोवर्सी, दिव्या खोसला और करण जौहर के बीच 'स्टोरी वॉर'
- फिल्म 'जिगरा' को लेकर बी-टाउन में शुरु हुई नई कॉन्ट्रोवर्सी
- दिव्या खोसला और करण जौहर के बीच शुरु हुई 'स्टोरी वॉर'
- दिव्या ने लगाया 'जिगरा' फिल्म के निर्माताओं पर आरोप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में आए दिन नए-नए कॉन्ट्रोवर्सी देखने को मिलती हैं। इसी बीच आलिया भट्ट और वेदांग रैना स्टारर 'जिगरा' को लेकर भी एक नया विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, मशहूर फिल्म निर्माता भूषण कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार ने 'जिगरा' के मेकर्स और अभिनेत्री आलिया भट्ट पर फिल्म के फेक कलेक्शन बताने का आरोप लगाया है। उन्होंने बीते दिनों अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर मूवी के निर्माताओं पर निशाना साधा है।
क्या लिखा दिव्या ने अपने स्टोरी में?
दिव्या खोसला कुमार ने अपने इंसटाग्राम स्टोरी में एक थिएटर की खाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा "खुद ही टिकट कराएं और फर्जी कलेक्शन की घोषणा कर दीजिए। मैं जिगरा देखने के लिए सिटी ऑफ मॉल पीवीआर गई, जहां थिएटर पूरी तरह खाली था। सभी थियेटर खाली पड़े हैं। आलिया भट्ट आपमें सच में बहुत जिगरा है। खुद ही टिकटें खरीदीं और फिर फेक कलेक्शन अनाउंस कर दिया।"
करण जौहर ने दिया जवाब
इसके बाद फिल्म निर्माता करण जौहर ने दिव्या के स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसंटाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "मूर्खों को दिया गया सबसे अच्छा भाषण मौन है।" हालांकि, पोस्ट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा। लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने इस पोस्ट के जरिए दिव्या को जवाब दिया है।
करण के पोस्ट पर दिव्या ने किया रिप्लाई
वहीं, दिव्या ने करण जौहर के पोस्ट के बाद एक अन्य स्टोरी शेयर कर उन्हें जवाब दिया है। उन्होंने इसमें लिखा, "सच हमेशा मूर्खों को अपमानित करता है।' एक अन्य पोस्ट में दिव्या ने लिखा- 'जब आप बेशर्मी से दूसरों की सही चीज चुराने के आदी हो जाते हैं, तो आप हमेशा मौन का आश्रय लेते हैं। तुम्हारे पास कोई आवाज नहीं होगी, कोई रीढ़ की हड्डी नहीं होगी।"
रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 'जिगरा' ने बॉक्स ऑफिस में पहले दिन ही 4.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। लेकिन दिव्या इस कलेक्शन के संतुष्ट नहीं हैं। उनका मानना है कि यह फेक है और प्रोडक्शन हाउस के इशारे पर जारी किए गए हैं।
Created On :   13 Oct 2024 8:38 PM IST