मनोरंजन: क्या टाइगर श्रॉफ का करियर होने वाले है खत्म? बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही फिल्मों पर इस डायरेक्टर ने दिया जवाब

क्या टाइगर श्रॉफ का करियर होने वाले है खत्म? बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही फिल्मों पर इस डायरेक्टर ने दिया जवाब
  • बॉलीवुड में खत्म हो रहा टाइगर श्रॉफ का करियर
  • बॉक्स ऑफिस पर लगातार पिट रही फिल्में
  • सवाल पर इस डायरेक्टर ने किया रिएक्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड में जब कभी भी एक्शन और डांस की बात होती हैं तो दिमाग मेंटाइगर श्रॉफ का नाम सबसे पहले आता है। टाइगर श्रॉफ को इंडस्ट्री में 10 साल पूरे हो चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कई फिल्मों में काम कर लोगों के दिलों में जगह बनाई है। हालांकि, बीते कुछ समय से एक्टर की फिल्मों लगातार फ्लॉप होती जा रही है। ऐसे में क्या बॉलीवुड में टाइगर श्रॉफ का करियर खत्म होने की कगार पर आ गया है? दरअसल, इस सवाल का सवाल का जवाब डायरेक्टर अहमद खान ने दिया है।

साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म हीरोपंती (2014) से टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म को अहमद खान ने डायरेक्ट किया था। जब अहमद खान से पूछा गया कि बॉलीवुड में टाइगर का दौर खत्म क्यों हो रहा और उनकी फिल्में क्यों फ्लॉप हो रही हैं?

हाल ही में सिध्दार्ध कनन के शो में डायरेक्टर अहमद खान पहुचें थे। बता दें, अहमद खान डायरेक्टर के अलावा फेमस कोरियोग्राफर भी हैं। बॉलीवुड में उन्होंने अपनी करियर की शुरूआत बाल कलाकार के रूप में की थी। जिसके बाद आज वो एक बेहतरीन कोरियोग्राफर के साथ-साथ डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के रूप में जाना जाता हैं। जब सिद्धार्थ कनन ने अहमद खान से पूछा की क्या टायगर श्रॉफ का करियर खत्म हो रहा है? ऐसे में आइए जानते हैं इस सवाल के जवाब पर अहमद खान ने क्या कहा।

अहमद खान ने दिया जवाब

अहमद खान ने कहा, "टाइगर के बारे में एक बात कहना चाहूंगा कि सुपरस्टार के बेटे होने के बाद भी हर चीज के पंक्चुअल हैं विद जीरो एटिट्यूट। समय पर आते हैं, सेट पर उनको लेकर कोई प्रॉब्लम नहीं होती है और आप जो बोलेंगे वो हमेशा करने को तैयार रहते हैं। ऐसे लोगों का करियर कभी खत्म नहीं होता है।"

अहमद खान ने कहा, "एक एक्टर में एक्शन करना, डांस करना, गुड लुक्स होना और बॉडी होना.....सबकुछ होना चाहिए और टाइगर में वो सबकुछ है। इस समय वो कमर्शियल फिल्में कर रहे हैं जो उन्हें नहीं करनी चाहिए। वो कंटेंट गलत चुन रहे इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं कि उनका करियर ही खत्म हो रहा है।"

डायरेक्टर ने बताया, 'हर हीरो का एक बुरा दौर आता है और टाइगर का यही है, लेकिन इससे ये साबित नहीं होता कि वो बुरे एक्टर हैं। मैंने उनके साथ काफी काम किया है मैं जानता हूं। जब उनका समय आएगा तो उनका स्टारडम भी लौटेगा, अभी तो उनकी शुरुआत है......उन्हें बहुत आगे तक जाना है।'

अहमद खान और टाइगर श्रॉफ की फिल्में

बता दें, कि टाइगर श्रॉफ और अहमद खान काफी समय से एक दूसरे के साथ काम कर रहे हैं। दोनों ने हीरोपंती, बागी, बागी 2 जैसी कई सुपरहिट फिल्मों से टाइगर श्रॉफ ने अपने चाहने वाले के दिलों पर राज किया हैं। हालांकि, हीरोपंती 2, गणपत और बड़े मियां छोटे मियां जैसे फिल्में रही है। इसके बाद अब टाइगर श्रॉफ की अगली फिल्म दिवाली 2024 पर रिलीज हो रही फिल्म 'सिंघम अगेन' मे देखा जाने वाला है।

Created On :   23 Jun 2024 11:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story