'इंडियाज गॉट लेटेंट' कंट्रोवर्सी: एक्टर रजा मुराद ने रणवीर इलाहबादिया की लगाई क्लास, कहा - 'आप मां-बाप के बेडरूम में घुस रहे हैं'

एक्टर रजा मुराद ने रणवीर इलाहबादिया की लगाई क्लास, कहा - आप मां-बाप के बेडरूम में घुस रहे हैं

    डिजिटल डेस्क, मुंबई। यूट्यूब पर स्ट्रीम 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। शो के छठवें एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया के पेरेंट्स पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर उनकी कड़ी निंदा की जा रही है। इस मामले पर बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। बी प्राक और सुनील ग्रोवर के बाद अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रजा मुराद की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने रणवीर इलाहबादिया पर जमकर फटकार लगाई है।

    रजा मुराद ने रणवीर इलाहबादिया को लताड़ा

    रजा मुराद ने रणवीर इलाहाबादिया पर कॉमेडी की आड़ में अश्लीलता फैलाने के लिए जमकर क्लास लगाई है। इसके अलावा उन्होंने कॉमेडियंस के क्लीन कॉमेडी के जरिए लोगों को एंटरटेन करने के लिए सराहना की।

    रजा मुराद ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'आप मां-बाप के बेडरूम में घुस रहे हैं, जिस मां ने आपको 9 महीने पेट में रखा, जो बाप आप के लिए इतना कुछ करता है। आप उसके बारे में ऐसी गंदी बातें कर रहे हैं। ये मजाक नहीं है अश्लीलता है। ऐसे बेहूदा शो आप परिवार के साथ बैठ कर देख नहीं सकते हैं, कहीं ना कहीं इसमें हमारी भी गलती है। हमने भी ऐसी बेशर्मी पर कभी जवाब नहीं दिया। लेकिन देर आए दुरुस्त आए, अब इन पर करवाई हो रही है।'

    एक्टर ने क्लीन कॉमेडी की सराहना की

    एक्टर ने आगे कहा, 'हम जिस देश में रहते हैं वहां मांको देवी कहते हैं और उनके पैरों के नीचे जन्नत है। ये जो कुछ भी हुआ है ये हमारे मुल्क के कानून के खिलाफ है। आप अपने मां-बाप का चरित्र हनन कर रहे हैं। इससे गिरा हुआ और कुछ भी नहीं हो सकता। सस्ती और ओछी पॉपुलैरिटी पाने के लिए लोग कितना गिर सकते हैं, ये उसका उदाहरण है।'

    दिग्गज एक्टर ने आगे कहा- 'कई बड़े और लोकप्रिय कॉमेडियन हैं उनमें जॉनी लिवर जी, हैं हमारे अच्छे दोस्त कपिल शर्मा हैं और मरहूम हमारे राजू श्रीवास्तव जी हैं, उन्होंने कभी कॉमेडी के नाम पर गाली का इस्तेमाल नहीं किया। ऐसे शो पर अंकुश लगाना बहुत जरुरी है। कानून के हिसाब से इन सभी पर करवाई होनी चाहिए।'

    Created On :   12 Feb 2025 8:29 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story