बॉलीवुड ब्रेकअप स्टोरीज: लव स्टोरी से ज्यादा चर्चा में रहे कई बड़े सितारों के ब्रेकअप, सितारों ने पब्लिकली किए कई खुलासे, एक ने किया मोलेस्ट्रेशन का केस

लव स्टोरी से ज्यादा चर्चा में रहे कई बड़े सितारों के ब्रेकअप, सितारों ने पब्लिकली किए कई खुलासे, एक ने किया मोलेस्ट्रेशन का केस
  • बॉलीवुड में लव स्टोरी से ज्यादा चर्चा में रहे कई बड़े सितारों के ब्रेकअप
  • सितारों ने पब्लिकली किए कई खुलासे
  • एक ने किया मोलेस्ट्रेशन का केस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्यार का महीने चल रहा है हर तरफ प्यार करने वालों की धूम है। वेलेंटाइन वीक में हर कपल अपने रिश्तों को सेलिब्रेट कर रहे हैं। वहीं बॉलीवुड में भी इसकी अलग ही एक्साइटमेंट देखनो को मिलती रही है। बॉलीवुड की प्रेम कहानियां सबके दिलों पर राज करती हैं। इन प्रेम कहानियों के किरदार को लोग खुद से जोड़ कर देखते हैं। लेकिन क्या आपको पता है परदे पर अपना किरदार निभाने वालों की प्रेम कहानियां असल जिंदगी में भी कुछ परदे के जैसे ही है। यहां आए दिन एक नई लव स्टोरी की शुरुआत होती है जहां कुछ लव स्टोरी अपनी मंजिल तक पहुंच जाती है। वहीं कुछ प्रेम कहानी का अंत इतना दर्दनाक होता है कि लोग इसे भुलाए नहीं भूल पाते हैं इस लिस्ट में कई बड़े सितारों का नाम शामिल है।

सलमान खान-ऐश्वर्या राय

सलमान खान और ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानी को भला कौन नहीं जानता। दोनों ने एक समय में टूट कर एक-दूसरे को चाहा था, लेकिन जिस तरह से इस रिश्ते का अंत हुआ, उसने इस प्यारी सी लव स्टोरी को चर्चा में ला दिया। ऐश्वर्या ने सलमान पर उन्हें मारने-पीटने तक के आरोप लगाए थे। इसके बाद सलमान खान का नाम कैटरीना और जैकलीन समेत कई एक्ट्रेसेज से भी जुड़ा।


ऋतिक रोशन-कंगना रनौत

ऋतिक और कंगना का कंट्रोवर्शल रिश्ता शायद ही कोई भूल पाएगा। रजत शर्मा के शो आप की अदालत में कंगना ने ऋतिक पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि ऋतिक रोशन ने कभी इस पर बात नहीं की। बता दें, क्रिश 2 की शूटिंग के दौरान ऋतिक और कंगना के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं।


प्रीति जिंटा- नेस वाडिया

प्रीति जिंटा और नेस वाडिया की लव स्टोरी 2005 में शुरू हुई थी। दोनों ने साथ में आईपीएल की टीम भी खरीदी थी। उनका रिश्ता एक समय पर आकर बहुत खराब हो गया था जिसके बाद प्रीति ने नेस के खिलाफ मोलेस्ट्रेशन, धमकी और गाली देने का केस दर्ज कराया था।


शिल्पा शेट्टी-अक्षय कुमार

शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार ने साथ में फिल्मों में काम किया है शिल्पा अक्षय के प्यार में दीवानी थीं और उनसे शादी करना चाहती थीं। मगर इस रिश्ते का अंत हुआ और अक्षय ने ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली थी। 2000 में दिए इंटरव्यू में शिल्पा शेट्टी ने अपने ब्रेकअप और अक्षय के दिए धोखे के बारे में बात की थी उन्होंने कहा था- अक्षय ने मेरा इस्तेमाल किया और जब उन्हें कोई और मिल गई तो उन्होंने मुझे छोड़ दिया। मैं अगर किसी से नाराज हूं तो वो अक्षय हैं लेकिन मैं श्योर हूं कि उन्हें ये सब वापस मिलेगा।


रणबीर कपूर-दीपिका पादुकोण

रणबीर और दीपिका के भी प्यार के चर्चे एक समय पर हर तरफ थे। पर इस रिश्ते का भी अंत बहुत ही दर्दनाक रहा। दीपिका पादुकोण कई बार इंटरव्यू में हिंट दे चुकी हैं कि रणबीर उन्हें चीट कर रहे थे। जब उन्हें रणबीर की बेवफाई की बात पता चली तो वे इसे बर्दाश्त नहीं कर पाईं और उन्होंने उनसे ब्रेकअप कर लिया।



Created On :   10 Feb 2025 11:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story