वीकेंड एंटरटेनमेंट: वीकेंड पर देखना है कुछ खास तो, यो यो हनी सिंह से लेकर गर्ल्स विल बी गर्ल्स तक ये फिल्में-वेब सीरीज हुईं रिलीज
- वीकेंड पर देखना है कुछ खास
- यो यो हनी सिंह से लेकर गर्ल्स विल बी गर्ल्स तक
- ये फिल्में-वेब सीरीज हुईं रिलीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अगर आप फिल्म और वेब सीरीज के दीवाने हैं तो ये, वीकेंड आपको लिए बेहद ही खास होने वाला है। आप थिएटर नहीं जाना चाहते तो भी आप घर बैठे ही कॉमेडी, रोमांस, थ्रिल, सस्पेंस और एक्शन से भरपूर इन शानदार फिल्मों और वेबसीरीज को एन्जॉय कर सकते हैं। नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो, जियोसिनेमा, डिज़नी+ हॉटस्टार सहित तमाम प्लेटफॉर्म पर नई फिल्में और सीरीज स्ट्रीम हो रही हैं। अगर अपने परिवार के साथ अगर समय बिताना चाहते हैं तो 'यो यो हनी सिंहः फेमस' डॉक्यूमेंट्री देख सकते हैं।
फिल्म 'अमरान'
इस वीकेंड नेटफ्लिक्स पर फिल्म 'अमरान' रिलीज हुई है। ये एक सोल्जर की कहानी है वो कश्मीर में मौजूद आतंकवादियों को मार गिराता है। साथ में अपनी जान भी गंवा बैठता है। इस फिल्म में साई पल्लवी लीड रोल में हैं।
यह भी पढ़े -मेरे लिए साड़ी पहनना ‘अपनी भावनाएं जाहिर’ करने का तरीका बन गया है काम्या पंजाबी
वेब सीरीज 'क्यूबिकल्स 4'
कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज 'क्यूबिकल्स 4' सोनी लिव पर रिलीज हुई है. ये कहानी उन कर्मचारियों की है जो ऑफिस में होने वाली पॉलिटिक्स और नए बदलाव के बीच घिरे नजर आते हैं
फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स'
अमेजन प्राइम पर रोमांस और ड्रामा से भरपूर फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' रिलीज हुई है। 2024 Sundance Film Festival में ये फिल्म दिखाई गई थी। ये ऋचा चड्ढा और अली फजल के प्रोडक्शन तले बनी है पहली फिल्म है।
यह भी पढ़े -भूमिका गुरुंग बोलीं- ‘मानसिक अवरोधों को तोड़ने में मदद करती है अलग-अलग तरह की भूमिका’
फिल्म 'जिगरा'
आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है। फिल्म भाई और बहन के रिश्ते की कहानी है, जिनके पेरेंट्स सुसाइड कर लेते हैं। बच्चे अकेले रह जाते है। किस तरह आलिया, अपने भाई की रक्षा करती है और उसे ड्रग्स केस से बचाती है, देखना शानदार है।
फिल्म 'यो यो हनी सिंहः फेमस'
नेटफ्लिक्स पर पंजाबी सिंगर हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'यो यो हनी सिंहः फेमस' रिलीज हुई है। इसमें सिंगर के करियर का मुश्किल दौर, निजी जिंंदगी की कठिनाई के साथ करियर में कमबैक की पूरी जर्नी को दिखाया गया है।
यह भी पढ़े -तैमूर के जन्मदिन पर सोहा अली ने दिखाया इनाया के साथ खूबसूरत झलक
Created On :   21 Dec 2024 6:59 PM IST