अपकमिंग फिल्म: इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म 'नादानियां' का हुआ ऐलान, खुशी कपूर संग स्क्रीन पर रोमांस करते दिखेंगे, जाने कब और कहां होगी रिलीज
![इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म नादानियां का हुआ ऐलान, खुशी कपूर संग स्क्रीन पर रोमांस करते दिखेंगे, जाने कब और कहां होगी रिलीज इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म नादानियां का हुआ ऐलान, खुशी कपूर संग स्क्रीन पर रोमांस करते दिखेंगे, जाने कब और कहां होगी रिलीज](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/01/1399460-nadaniya.webp)
- इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म 'नादानियां' का हुआ ऐलान
- खुशी कपूर संग स्क्रीन पर रोमांस करते दिखेंगे
- जाने कब और कहां होगी रिलीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान अपनी सोशल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। कुछ समय पहले इब्राहिम अली खान अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में थे। लेकिन इन दिनों वे अपने एक्टिंग डेब्यू के लेकर चर्चा में हैं। इब्राहिम को करण जौहर लॉन्च कर रहे हैं। वहीं उनकी पहली फिल्म 'नादानियां' का ऐलान हो गया है। अपकमिंग रोमांटिक फिल्म में ख़ुशी इब्राहिम और खुशी कपूर की जोड़ी नजर आएगी। फिल्म में सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा, जुगल हंसराज और महिमा चौधरी भी नजर आएंगी। इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है लेकिन ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।
नादानियां फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज
बता दें कि करण जौहर ने फिल्म का फर्स्ट-लुक पोस्टर अपने इंस्टा अकांट में पोस्ट किया है। पोस्टर में इब्राहिम और खुशी की शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है इस पोस्टर को शेयर करते हुए करण ने कैप्शन में लिखा है, ''हर लव स्टोरी में थोड़ी सी नादानी होती है। हार्ड लॉन्चिंग इब्राहिम अली खान और ख़ुशी कपूर ऑन द मेन! नादानियां देखें, जल्द ही आ रही है, केवल नेटफ्लिक्स पर।''
बता दें कि, शाउना गौतम इस फिल्म से डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं ये फिल्म करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा द्वारा प्रोड्यूस है। ये फिल्म ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। हालांकि अभी इसकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है।
रोमांटिक फिल्म है 'नादानियां'
'नादानियां' की कहानी फर्स्ट लव की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है। पिया के रोल में खुशी कपूर साउथ दिल्ली की बिंदास लड़की है जबकि अर्जुन बने इब्राहिम नोएडा के एक मिडिल क्लास फैमिली से हैं। पोस्टर रिलीज के बाद फैंस इस फिल्म को देखनो को लिए एक्साइटेड हो गए हैं।
Created On :   1 Feb 2025 4:26 PM IST