अपकमिंग सीरीज: छपरी हूं, सड़कछाप हूं, उर्फी जावेद की सीरीज 'फॉलो कर लो यार' की हुई अनाउंसमेंट, जानिए किस दिन होगा प्रीमियर
- उर्फी जावेद की सीरीज 'फॉलो कर लो यार' की हुई अनाउंसमेंट
- जानिए किस दिन होगा प्रीमियर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद अपने अतरंगे और क्रिएटिव स्टाइल को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। कई बार एक्ट्रेस को अपने फैशन सेंस के कारण काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। हालांकि एक्ट्रेस को लोगों की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है और वे हमेशा अपने अतरंगी अंदाज से बवाल मचाती रहती हैं। लेकिन अब उर्फी जावेद की कहानी लोग एक सीरीज में देख सकते हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी नई सीरीज की अनाउंसमेंट कर दी है। उनकी नई सीरीज का नाम 'फॉलो कर लो यार' है। इसमें उर्फी अपनी पूरी कहानी दर्शकों को दिखाने वाली हैं। शो का शानदार टीजर भी रिलीज कर दिया गया है।
यह भी पढ़े -मुझे अपने 23 साल के फिल्मी करियर पर गर्व, अब मैं बुजुर्ग व्यक्ति का किरदार भी निभा सकता हूं तुषार कपूर
23 अगस्त को होगा प्रीमियर
उर्फी ने प्राइम वीडियो के साथ कॉलेब करते हुए इंस्टाग्राम पर 'फॉलो कर लो यार' सीरीज की झलक दिखाते हुए लिखा है कि, 'यदि आपको लगता है कि यह 'बहुत ज्यादा' है तो आपने अभी तक कुछ भी नहीं देखा है'। इसी के साथ उर्फी ने अपनी सीरीज की प्रीमियर डेट भी बता दी है। साथ ही वे वीडियो से अपने ट्रोलर्स को भी जवाब देती नजर आ रही हैं।
मैं छपरी और सड़कछाप हूं- उर्फी
एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने जो वीडियो शेयर किया है उसकी शुरुआत में वे कह रही हैं कि, लोग कहते हैं कि मैं अटेंशन चाहती हूं। इसलिए अतरंगी कपड़े पहनकर नाटक करती हूं। उन्होंने आगे कहा कि, लोग मुझे कहते हैं कि छपरी हूं, सड़कछाप हूं, बिल्कुल सही कहते हैं। जलते हैं सारे। मैं उन्हें दोष नहीं दे रही हूं। किसी और की कामयाबी देखी कहां जाती है लोगों से। ईमानदारी से कहें तो यह एक समस्या की तरह लगता है'।
यह भी पढ़े -‘द ब्लफ’ के सेट पर प्रियंका चोपड़ा का ‘आखिरी दिन’ ‘मॉर्निंग मास्क’ के साथ हुआ शुरू
उर्फी ने आगे कहा कि, सोशल मीडिया पर छाए रहने के अलावा मैं एक बॉस भी हूं। क्या करें दुनिया के साथ भी रहना पड़ता है। घर के नखरे अलग। सबको खुश रखो नहीं तो मेरे ही सिर पर नाचेंगे और फिर दुनिया में अपनी एक सीधी सादी इमेज बनाओ। लेकिन मैं सिर्फ ये नहीं हूं तो फिर असली उर्फी हैं कौन? जानने की हिम्मत है तो चलो। सबको दिखाती हूं। 23 अगस्त को प्राइम वीडियो पर देखें 'फॉलो कर लो यार'।
इस दिन होगा प्रीमियर
बता दें कि, उर्फी की सीरीज को संदीप कुकरेजा ने डायरेक्ट किया है वहीं सोल प्रोडक्शंस के फाजिला अल्लाना और कामना मेनेजेस ने 'फॉलो कर लो यार' को प्रोड्यूस किया है। प्रोड्यूसर्स ने सीरीज को लेकर कहा कि, 'हम फॉलो कर लो यार के लिए प्राइम वीडियो के साथ मिलकर काम करने को लेकर बेहद खुश हैं, जिसमें उर्फी जावेद का दिलचस्प और सनसनीखेज सफर पेश किया जाएगा'।
यह भी पढ़े -जयपुर की गलियों में घूमती नजर आईं भूमि पेडनेकर, बहन के साथ ऑटो-रिक्शा राइड का उठाया लुत्फ
Created On :   10 Aug 2024 4:27 PM IST