अपकमिंग सीरीज: ‘हंटर' सीजन 2 का टीजर हुआ रिलीज, सीरीज में दिखेगा सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ का डबल एक्शन, जाने कब होगी रिलीज
![‘हंटर सीजन 2 का टीजर हुआ रिलीज, सीरीज में दिखेगा सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ का डबल एक्शन, जाने कब होगी रिलीज ‘हंटर सीजन 2 का टीजर हुआ रिलीज, सीरीज में दिखेगा सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ का डबल एक्शन, जाने कब होगी रिलीज](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/01/31/1399211-hunter.webp)
- ‘हंटर' सीजन 2 का टीजर हुआ रिलीज
- सीरीज में दिखेगा सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ का डबल एक्शन
- जाने कब होगी रिलीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी सीरीज ‘हंटर' के सीजन 2 को लिए चर्चा में हैं। इस सीरीज के पहले सीजन को फैंस ने काफी पसंद किया था। इस सीरीज में सुनील शेट्टी का एक्शन अवतार देखने को मिला। ‘हंटर’ के सीजन 2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। वहीं अब मेकर्स ने ‘हंटर सीजन 2’ की अनाउंसमेंट करते हुए इसका टीजर जारी कर दिया है। जिसमें सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ का डबल एक्शन देखनो को मिला है। वहीं फैंस सीरीज में जैकी को देख कर एक्साइटेड हो गए हैं।
हंटर सीजन 2’ का धांसू है टीजर
‘हंटर सीजन 2’ के टीजर में सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं। टीजर की शुरुआत में सुनील शेट्टी गुंडों से पिटते हुए नजर आते हैं। इसके बाद स्क्रीन पर एक लड़की आती है जो कहती है पापा प्लीज मुझे यहां से लेकर जाओ ना। फिर जैकी श्रॉफ की धांसू एंट्री होती नजर आती है जो विलेन के किरदार में दिख रहे हैं। फिर उनकी खूंखार हंसी सुनाई देती है। जैकी कहते हैं तेरी जिंदगी मेरे पास है आ अभी। फिर सुनील शेट्टी बेबस पिता बने अपनी बेटी को कांच के एक जार में बंद देखकर रोते नजर आते हैं। इसके बाद बैकग्राउंड से बरखा बिष्ट की आवाज आती है विक्रम तुमने मुझे प्रॉमिस किया था कि तुम पूजा को सही सलामत मेरे पास लेकर आओगे। फिर सुनील शेट्टी की आवाज आती है जो कहते हैं इस बार मैं किस्मत को भी हमें अलग करने का मौका नहीं दूंगा। फिर नजर आता है सुनील शेट्टी का धांसू एक्शन अवतार और वे हथौड़े से गुंडों को मारते हुए नजर आते हैं ओवर ऑल एक्शन पैक्ड टीजर रौंगटे खड़े कर देने वाला है।
इस दिन रिलीज होगी ‘हंटर सीजन 2’
वहीं अमेजॉन एमएक्स प्लेयर ने इंस्टा पर हंटर सीजन 2 का टीजर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा है, “हंटर इज बैक...याद है ना, ये टूटेगा नहीं तोड़ेगा। हंटर सीजन 2, कमिंग सून अमेजॉन एमएक्स प्लेयर। हालांकि सीरीज की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है। बता दें कि ‘हंटर सीजन 2’ में सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ के अलावा बरखा बिष्ट और अनुषा दांडेकर ने अहम रोल प्ले किया है।
Created On :   31 Jan 2025 4:40 PM IST