अपकमिंग फिल्म: 2025 में वॉर 2 से लेकर अल्फा तक ऋतिक रोशन की आने वाली हैं कई फिल्में? कियारा-जूनियर एनटीआर के साथ जल्द आएंगे नजर

2025 में वॉर 2 से लेकर अल्फा तक ऋतिक रोशन की आने वाली हैं कई फिल्में? कियारा-जूनियर एनटीआर के साथ जल्द आएंगे नजर
  • 2025 में ऋतिक रोशन की आने वाली हैं कई फिल्में?
  • कियारा-जूनियर एनटीआर के साथ जल्द आएंगे नजर

डिजिटल डेस्क, मुंंबई। बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन अपने लुक्स के साथ-साथ अपनी एक्टिंग को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। 14 जनवरी को रिलीज हुई ऋतिक की पहली डेब्यू रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'कहो ना प्यार हैट को पूरे 25 साल पूरे हो जाएंगे और इसी फिल्म के साथ ही ऋतिक को भी फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे हो जाएंगे। फिल्म विक्रम वेधा में भी ऋतिक की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी। इस फिल्म में वे सेफ अली खान के अपॉजिट नजर आए थे। वहीं अब साल 2025 में एक्टर की कई फिल्में आने वाली है। जिसमें वॉर 2 से लेकर अल्फा तक का नाम शामिल है।

फिल्म वॉर 2

खबरों के अनुसार, ऋतिक रोशन की आने वाली एक्शन ड्रामा फिल्म वॉर 2 है। इस फिल्म में ऋतिक के अलावा जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी नजर आएंगी। ऋतिक ने पहले ही वॉर में अपने दमदार लुक और डांस मूव्स में कबीर के रोल में फैंस का दिल जीता है, अब वह वॉर के सीक्वल से वे एक बार फिर फैंस को एंटरटेंन करने के लिए तैयार हैं। यह हाई-स्टेक एक्शन ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म 2025 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज हो सकती है। वॉर का वाईआरएफ में प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है, जिसमें क्लाइमेक्स को डिजाइन किया जा रहा है।

फिल्म क्रिश 4

ऋतिक रोशन ने फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म क्रिश से अपनी एक अलग पहचान बनाई है। क्रिश बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही। ऋतिक अब क्रिश 4 के लिए भी अपनी कमर कस रहे हैं। ऋतिक वॉर 2 की शूटिंग पूरी करने के बाद 2025 की गर्मियों में क्रिश 4 की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन अग्निपथ फिल्म मेकर करण मल्होत्रा करेंगे। ऋतिक के पिता राकेश रोशन इसके निर्माता होंगे।

फिल्म अल्फा

पठान, टाइगर और वॉर सीरीज के बाद, यशराज फिल्म्स अपने स्पाई यूनिवर्स फिल्म अल्फा की तैयारी कर रहा है। फिल्म की शूटिंग लगातार जारी है। इस फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ एक रॉ एजेंट के रोल में नजर आएंगी। अल्फा में एजेंट कबीर के रूप में ऋतिक रोशन का एक कैमियो भी होगा। ऋतिक ने 9 नवंबर, 2024 को मुंबई में अल्फा की शूटिंग शुरू की। यह शूटिंग ऋतिक ने फिल्म की स्टारकास्ट आलिया भट्ट और शरवरी के साथ की है।

Created On :   7 Jan 2025 12:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story