ग्रैमी अवॉर्ड 2025: बिना कपड़ों के ग्रैमी अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंचीं हिप हॉप सिंगर कान्ये वेस्ट की वाइफ बियांका, गार्ड्स ने निकाला बाहर! वीडियो वायरल

बिना कपड़ों के ग्रैमी अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंचीं हिप हॉप सिंगर कान्ये वेस्ट की वाइफ बियांका, गार्ड्स ने निकाला बाहर! वीडियो वायरल
  • बिना कपड़ों के ग्रैमी अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंचीं वाइफ बियांका
  • गार्ड्स ने निकाला बाहर
  • वीडियो हुआ वायरल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। म्यूजिक इंडस्ट्री के ऑस्कर माने जाने वाले ग्रैमी अवॉर्ड्स के 67वें एडिशन का शानदार आयोजन 2 फरवरी को किया गया। अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन लॉस एंजेलिस के डाउनटाउन में क्रिप्टो टाउन एरिना में हुआ। बता दें कि, इस समारोह में म्यूजिक का जलबा तो दिखाई पड़ता ही है साथ ही रेड कार्पेट पर फैशन का जलवा भी दिखाई देता है। हर साल की तरह इस साल भी लॉस एंजेलिस में ग्रैमी अवॉर्ड्स का शानदार अयोज हुआ जिसमें तमाम इंटरनेशनल और नेशनल सेलेब्स ने शिरकत की। इस ग्रैंड इवेंट में कुछ सितारे ट्रॉफी लेने आए तो किसी ने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों के होश उड़ाए। कुछ सेलिब्रिटीज ने अनोखे लुक से भी लोगों का ध्यान खींच लिया। लेकिन हिप हॉप सिंगर कान्ये वेस्ट की पत्नि ने को हर किसी को हैरान ही कर दिया। बियांका सेंसरी ने न्यूड लुक में फंक्शन में एंट्री ली जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

रेड कार्पेट पर बियांका सेंसरी का न्यूड लुक

बियांका सेंसरी मॉडलिंग की दुनिया का बड़ा नाम हैं, लेकिन वह अपने पति और अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट के साथ म्यूजिक को सेलिब्रेट कर रहा है। बीते दिन में ग्रैमी अवॉर्ड में शामिल हुईं। इस दौरान बियांका ने अपने न्यूड लुक से सभी के होश उड़ा दिए।


पैपराजी के सामने उतारे कपड़े

बियांका सेंसरी और कान्ये वेस्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि बियांका अपने पति के साथ ग्रैमी अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर वॉक करते हुए पैपराजी के सामने पोज देती हैं। रेड कार्पेट पर आने से पहले उन्होंने ब्लैक कलर का लॉन्ग जैकेट पहना था। मगर जैसे ही पोज देने की बारी आई तो उन्होंने अपना जैकेट उतार दिया।


यह भी पढ़े -अमेरिका में छुट्टियां मना रहीं जरीन खान माउंट बोनेल का नजारा लेती कैमरे में हुईं कैद

ग्रैमी अवॉर्ड्स से बाहर हुईं बियांका

बियांका सेंसरी ने इवेंट में ट्रांसपेरेंट कपड़ा पहना था। उनका ये लुक देख कोई दंग रह गया। कहा जा रहा है कि मॉडल और उनके पति कान्ये वेस्ट को ग्रैमी अवॉर्ड्स में आने नहीं दिया गया। गार्ड्स ने उन्हें वहीं से बाहर कर दिया। खबरों के मुताबिक, कान्ये वेस्ट और बियांका को ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए कोई इन्विटेशन नहीं मिला था।

यह भी पढ़े -अमेरिका में छुट्टियां मना रहीं जरीन खान माउंट बोनेल का नजारा लेती कैमरे में हुईं कैद

Created On :   3 Feb 2025 11:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story