इंडियाज गॉट लेटेंट शो विवाद: दोनों हाथ पकड़कर, सीढ़ियों पर खींचते हुए, रणवीर को पूछताछ के लिए ले गई गुवाहाटी पुलिस, चार लोगों के बयान दर्ज होना बाकी

दोनों हाथ पकड़कर, सीढ़ियों पर खींचते हुए, रणवीर को पूछताछ के लिए ले गई गुवाहाटी पुलिस, चार लोगों के बयान दर्ज होना बाकी
  • रणवीर को पूछताछ के लिए ले गई गुवाहाटी पुलिस
  • चार लोगों के बयान दर्ज होना बाकी
  • वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कॉमेडियन समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट लंबे समय से चर्चा में है। शो में रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता को लेकर एक विवादित प्रश्न पूछा जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। कई जगहों पर उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई। जिसके बाद यूट्यूबर ने माफी भी मांगी। लेकिन 'इंडियाज गॉट लैटेंट' मामले में गुवाहाटी पुलिस ने शुक्रवार 7 मार्च 2025 को यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया से पूछताछ की। इलाहाबादिया गुरुवार रात को पूछताछ के लिए असम के गुवाहाटी पहुंचे थे। यहां उनसे कई घंटे तक पूछताछ की गई। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस रणवीर को जबरदस्ती ले जाती दिख रही है।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

रणवीर इलाहाबादिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें गुवाहाटी पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए ले जाती नजर आ रही है। पुलिस व्हाइट शर्ट पहने दिख रहे इलाहाबादिया के दोनों हाथ पकड़कर उन्हें जल्दी-जल्दी सीढ़ियों से ले जाती दिख रही है। संयुक्त आयुक्त अंकुर जैन ने मीडिया से कहा, 'वो दोपहर करीब 12.30 बजे क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंचे और उनसे पूछताछ चार घंटे से ज्यादा देर तक चली। उन्होंने पुलिस के साथ सहयोग किया और हमारे सभी सवालों के जवाब दिए।'

चार लोगों के बयान दर्ज होना बाकी

जैन ने कहा कि रणवीर इलाहाबादिया ने पुलिस को आगे भी सहयोग देने का आश्वासन दिया है और ये भी कहा है कि जब भी उन्हें मामले के लिए बुलाया जाएगा, वो गुवाहाटी आएंगे। उन्होंने कहा, 'जांच जारी है और चार और लोगों का आना अभी बाकी है। शो के तीन कंटेस्टेंट, जो हमारे सामने पेश नहीं हुए हैं, उन्होंने हमें मेल भेजा है कि वे देश से बाहर हैं। हम उन्हें फिर से नोटिस भेजेंगे और उसके मुताबिक कार्रवाई करेंगे।' उन्होंने बताया कि पांच यूट्यूबर्स के साथ-साथ उस स्थान के मालिक का नाम भी एफआईआर में दर्ज किया गया है जहां शो की शूटिंग हुई थी।

Created On :   8 March 2025 10:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story