बर्थडे स्पेशल: चंद रुपयों के लिए शादी और पार्टियों में गाने वाले गुरु रंधावा, आज गाना गाने के लेते हैं लाखों रुपये
![चंद रुपयों के लिए शादी और पार्टियों में गाने वाले गुरु रंधावा, आज गाना गाने के लेते हैं लाखों रुपये चंद रुपयों के लिए शादी और पार्टियों में गाने वाले गुरु रंधावा, आज गाना गाने के लेते हैं लाखों रुपये](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2024/08/29/1355759-capture.webp)
- करियर की शुरूआत में गुरु रंधावा ने किया संघर्ष
- 100-150 रुपयों में स्टेज शोज और पार्टियों में किया परफॉर्मेंस
- आज एक गाना गाने के चार्ज करते हैं लाखों रुपये
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अपने शानदार पार्टी सॉन्ग्स और गुड लुक्स के लिए पॉपुलर सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) 30 अगस्त को अपना 33वां बर्थडे मना रहे हैं। इनका जन्म साल 1991 में पंजाब के गुरदासपुर जिले में हुआ था। गुरु रंधावा जिनका पूरा नाम गुरशरणजोत सिंह रंधावा है वह आज अपने गानों के जरिए लाखों लोगों के चहेते बने हुए हैं।
पंजाबी से लेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Guru Randhawa) में अपनी खास पहचान बना चुके गुरु का हर गाना अपनी रिलीज के साथ ही सुर्खियां बटोरता है। हालांकि शुरुआत में गुरु का करियर ऐसा नहीं था। इस दौरान उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लेकिन वो इनसे निराश नहीं हुए और लगातार मिल रही नाकामयाबियों से सीखते रहे।
आज के इस सुपरस्टार सिंगर ने अपने करियर की शुरुआती दिनों में 100-150 रुपयों के लिए शादी और पार्टियों में तक गाना गया। उन्होंने दिल्ली से अपने कॉलेज की पढ़ाई की। आइए उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों के बारे में।
शुरुआती करियर
गुरुशरणजोत सिंह संधावा को गुरु नाम मशहूर रैपर बोहेमिया ने दिया था। अपने करियर की शुरुआती दौर में गुरु ने स्टेज शोज और पार्टियां में परफॉर्मेंस करके की। हालांकि सही मायने में उनका करियर साल 2012 में शुरु हुआ, जब उनका पहला गाना सेम गर्ल लॉन्च हुआ। लेकिन उनका यह गाना उतना हिट नहीं रहा जितनी गुरु को उम्मीद थी। हालांकि इस असफलता के बाद गुरु ने हार नहीं मानी और मेहनत करते रहे।
अपना पहला गाना फ्लॉप होने के बाद गुरु रंधावा ने हार नहीं मानी और दो साल तक संघर्ष करते रहे। इसके बाद उनका दूसरा गाना 'चढ़ गई' लॉन्च किया। इसके बाद साल 2013 में उन्होंने अपना पहला एल्बम पेग वन लॉन्च किया। वो भी असफल रहा।
लगातार मिल रही असफलता के बाद भी गुरु निराश नहीं हुए। दो साल तक और स्ट्रगल करने के बाद उन्होंने मशहूर रैपर बोहेमिया के साथ मिलकर पटोला गाया बनाया। इस गाने से गुरु रातों रात पॉपुलर हो गए। इस गाने को उस साल कई अवॉर्ड्स से नवाजा गया। 2015 में रिलीज हुए इस गाने के बाद तो गुरु की निकल पड़ी। उनके एक के बाद के एक कई गाने लाइन से हिट हुए। उनके गाने 'हाई रेटेड गबरू' और 'लाहौर' यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखे और सुने जाने वाले गानों में शामिल हैं।
एक गाने के लेते हैं लाखों रुपये
गुरु ने साल 2017 में रिलीज हुई हिंदी मीडियम फिल्म से बॉलीवुड में अपने गाने की शुरूआत की। एक समय पर 100 से 150 रुपये में स्टेजों पर गाने वाले गुरु आज एक गाना गाने के लाखों रुपये लेते हैं।
Created On :   29 Aug 2024 10:23 PM IST