अली फजल न्यू प्रोजेक्ट: गुड्डू भैया उर्फ अली फजल के हाथ लगा राज एंड डीके का बड़ा प्रोजेक्ट, इस साउथ एक्ट्रेस के साथ आएंगे नजर
- अली फजल के हाथ लगा राज एंड डीके का बड़ा प्रोजेक्ट
- इस साउथ एक्ट्रेस के साथ आएंगे नजर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्टर अली फजल को ओटीटी ने एक अलग और मजबूत पहचान दिलाई है। उनकी सीरीज मिर्जापुर' का तीसरा सीजन रिलीज के बाद से ही काफी चर्चा में है। सीरीज से उनका किरदार गुड्डू भईया घर घर में फेमस हो गया है। इन दिनों एक्टर निजी जिंदगी को लेकर भी ली खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में, अभिनेता एक बेटी के पिता बने हैं। इस बीच एक्टर को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि, अली के हाथ राज एंड डीके का बड़ा एक बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लगा है। वहीं इस प्रोजेक्ट में वे साउथ एक्ट्रेस समांथा के साथ नजर आने वाले हैं। ये जोड़ी पहली बार एक साथ नजर आने वाली हैं। एक्टर के फैंस इस खबर को सुनकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
यह भी पढ़े -'टॉक्सिक' में कैसा होगा सुपरस्टार यश का लुक, हेयर स्टाइलिस्ट एलेक्स विजयकांत ने किया खुलासा
राज एंड डीके की इस फिल्म का हिस्सा होंगे अली
'मिर्जापुर सीजन 3' की सक्सेस के बाद अली फजल राज और डीके के डायरेक्सशन में बन रही आगामी पीरियड फैंटेसी थ्रिलर 'रक्त ब्रह्मांड' का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। शो के लिए पूरी कास्ट फाइनल हो चुकी है। अगले हफ्ते से मुंबई में सीरीज की शूटिंग शुरू होगी। इस सीरीज में आदित्य रॉय कपूर और वामीका गब्बी भी लीड रोल में नजर आएंगें।
यह भी पढ़े -जेसिका अल्बा ने शेयर की नई स्टडी रिपोर्ट, 'महिलाओं को ज्यादा सोना चाहिए'
सीरीज को लेकर आई खबर के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट राज और डीके का बड़ा प्रोजेक्ट होने वाला है। खबर है कि अली फजल अगस्त के महीने से इस सीरीज की शूटिंग शुरू करेंगे। इसके अलावा वह अपने बाकी प्रोजेक्ट्स के बचे शेड्यूल की शूटिंग भी पूरी करेंगे। अली इस सीरीज में एक ऐसी भूमिका में नजर आएंगे, जिसे दर्शकों ने पहले कभी स्क्रीन पर नहीं देखा होगा।
अली वर्कफ्रंट
अली फजल के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर की पाइपलाइन में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें अनुराग बसु की 'मेट्रो…इन दिनों' शामिल है। फिल्म में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा और फातिमा सना शेख भी हैं। इसके अलावा अभिनेता के पास आमिर खान की 'लाहौर 1947' भी है । राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में प्रीति जिंटा और सनी देओल लीड रोल में हैं। इस साल जून में ही प्रीति जिंटा ने अपनी शूटिंग पूरी होने की अनाउंसमेंट की थी।
यह भी पढ़े -सिक्किम जाने वाली टूरिस्ट गाड़ियों के लिए गार्बेज बैग साथ लाने के आदेश की भूमि पेडनेकर ने की प्रशंसा
Created On :   24 July 2024 11:14 AM IST