हरियाणा मामले पर तंज कस बुरी तरह फंसे गोविंदा, नाम बदलने के बाद डिलीट किया ट्वीटर अकाउंट, वीडियो शेयर कर दी सफाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। हरियाणा इन दिनों दंगों से जुझ रहा है। हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने से लगभग 4 जिले प्रभावित हैं। इन चारों जिलों में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। यहां हिंसा को रोकने के लिए पैरामिलिट्री फोर्सेज तैनात की गई हैं। इस हिंसा में कई लोगों की जान अब तक जा चुकी है। इस घटना पर अब तक कई एक्टर ने ट्वीट कर इसकी निंदा की है और इसे खत्म करने की बात कही है। इसी बीच एक्टर गोविंदा का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल इस ट्वीट में गोविंदा ने मुस्लिम की दुकान जलाने पर हिंदुओं को लताड़ लगाई है। जिसके बाद लोग भड़क गए और गोविंदा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। ट्रोलिंग के बाद गोविंदा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल का नाम बदलकर अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है। इसी के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर सफाई भी दी है।
ट्वीट में ऐसा क्या था?
गोविंदा ने जब लोगों को समझाने के लिए हिंदुओं को लेकर ट्वीट किया तो वो ट्रोलिंग का शिकार हो गए। उन्होंने इस ट्वीट में एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, "हम कहां पहुंच गए हैं? धिक्कार है उन लोगों पर, जो खुद को हिंदू कहते हैं और इस तरह की हरकतें करते हैं। अमन और शांति बनाएं। हम डेमोक्रेसी हैं, ऑटोक्रेसी नहीं!" इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और लोग एक्टर को खरी खोटी सुनाने लगे।
वीडियो शेयर कर दी सफाई
बता दें कि, गोविंदा ऐसे तो सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहते हैं। ऐसे में जब उन्हें ट्रोल किया गया तो, एक्टर ने एक वीडियो शेयर कर अपना अकाउंट हैक होने की बात कही है। उन्होंने इस वीडियो में कहा, "प्लीज हरियाणा वाले ट्वीट को मुझसे मत जोड़िए। क्योंकि ये मैंने नहीं किया है। किसी ने मेरा अकाउंट हैक कर लिया है। मैं साइबर क्राइम में इसकी शिकायत कर रहा हूं। मैं इस मामले की पड़ताल करूंगा। हरियाणा के सभी चाहने वालों, मित्रगण और मेरे फैन, उन सभी से मैं ये कहूंगा कि ये ट्विटर किसी ने हैक कर दिया है। जिसे मैं बरसों से इस्तेमाल ही नहीं कर रहा हूं। मैं कहां इस्तेमाल करता हूं इसे मेरी टीम भी इस बात से इन्कार कर रही है। वो लोग ऐसे हैं भी नहीं कि मुझसे बिना पूछे ट्वीट कर देंगे। मैं ये मामला साइबर क्राइम के हवाले कर रहा हूं, वो इस मामले में आगे की जांच करेंगे आप सबको ढेर सारा प्यार।
अकाउंट किया डिलीट
इसके बाद उन्होंने कहा कि, हो सकता है कि अभी इलेक्शन का दौर चलने वाला है। किसी ने ये सोच लिया होगा कि मैं किसी पार्टी से आगे न आ जाऊं, इसलिए उन्होंने ये किया है। परंतु ये ट्विटर अकाउंट हैक्ड है। मैं कभी करता नहीं ऐसा। किसी के लिए नहीं कहता। मैं ये सब कभी डिस्कस नहीं करता।" इसके बाद गोविंदा का अकाउंट डिलीट कर दिया गया।
इन सितारों ने भी जताई चिंता
हरियाणा की इस हिंसा पर बॉलीवुड के कई सितारों ने चिंता जताई है और इसकी निंदा की है। अभिनेता धर्मेंद्र ने ट्वीट कर कहा,”ये कहर….क्यों….किसलिए? बख्श दे मालिक…अब… तो…बख्श दे….अब बर्दास्त नहीं होता।” उन्होंने आगे लिखा,”अपने वतन में तेरी दुनिया में मुझे अमन, सुकून, भाईचारा चाहिए।” धर्मेंद के अलावा अभिनेता सोनू सूद ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Ye qahar…. kiyon….kis liye ? Bakhsh de Maalik …ab ….. to bakhsh de….. ab bardaasht nahin hota . pic.twitter.com/NXnXLAKffN
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) August 2, 2023
ना किसी का घर जला,ना किसी की दुकान,बस जल रही थी इंसानियत,देख रहा इंसान।
— sonu sood (@SonuSood) August 2, 2023
Created On :   3 Aug 2023 6:35 PM IST