ईयर एंडर 2024: फिल्म 'देवारा' से लेकर फिल्म कंगुवा तक इस साल बॉक्स पर बुरी तरह फ्लॉप हुईं ये फिल्में, मेकर्स को हुआ करोड़ों का नुकसान
- फिल्म 'देवारा' से लेकर फिल्म कंगुवा तक
- इस साल बॉक्स पर बुरी तरह फ्लॉप हुईं ये फिल्में
- मेकर्स को हुआ करोड़ों का नुकसान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2024 को खत्म होने में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है। बड़े पर्दे पर इस बॉलीवुड से लेकर साउथ तक इस साल कई फिल्में रिलीज हुई जिन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसी तरह कई साउथ एक्टर्स के लिए साल 2024 बहुत अच्छा साबित हुआ, तो कई सेबेल्स के लिए बुरा। इस साल कई बड़ी साउथ मूवीज जिन पर काफी पैसा खर्च हुआ वे बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही हैं। जिसने जूनियर एंटीआर की फिल्म 'देवारा' से लेकर सूर्या की फिल्म कंगुवा का नाम शामिल है। इस लिस्ट में ऐसी कई फिल्मे हैं जिन्हें बनाने के बाद मेकर्स का करोड़ों का घाटा हुआ है।
फिल्म 'देवारा-पार्ट 1'
जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म 'देवारा-पार्ट 1' का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस फ्लॉप रही 300 करोड़ के बजट में बनी फिल्म भारत में सिर्फ 292.03 करोड़ रुपए कमा पाई। फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर लीड रोल में थी वहीं सैफ अली खान ने फिल्म में विलन का रोल प्ले किया था।
फिल्म 'इंडियन 2'
कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था। लेकिन 250 करोड़ की लागत से बनी फिल्म भारत में सिर्फ 81.32 करोड़ रुपए ही कमा पाई और डिजास्टर साबित हुई।
फिल्म 'वेट्टैयन'
रजनीकांत की 'वेट्टैयन' भी बॉक्स ऑफिस पर महाफ्लॉप रही थी। फिल्म का बजट 160 करोड़ था और फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 146.81 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। फिल्म को लेकर पहले काफी बज था लेकिन फिल्म फैंस को सिनेमाघर तक नही ला पाई। फिल्म में अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में नजर आए थे।
फिल्म 'कंगुवा'
सूर्या और बॉबी देओल की 'कंगुवा' साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी। हालांकि 350 करोड़ में बनी फिल्म सिर्फ 70.02 करोड़ ही कमा पाई और डिजास्टर रही।
फिल्म 'ईगल'
रवि तेजा की फिल्म 'ईगल' भी 35 करोड़ में बनी थी। फिल्म का टोटल कलेक्शन 24.57 करोड़ रुपए ही रहा और ये फ्लॉप साबित हुई।
फिल्म 'थंगलान'
चियान विक्रम की 'थंगलान' को लेकर भी काफी क्रेज था। फिल्म का बजट 135 करोड़ रुपए था और ये बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 45 करोड़ रुपए ही कमा पाई थी।
फिल्म 'मलाइकोट्टई वालिबन'
मोहनलाल की फिल्म 'मलाइकोट्टई वालिबन' भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। 65 करोड़ में बनी फिल्म सिर्फ 13.97 करोड़ रुपए कमाए थे।
Created On :   17 Dec 2024 5:15 PM IST