ईयर एंडर 2024: सिद्धार्थ आनंद से लेकर किरण राव तक पूरे साल चर्चा में रहे ये डायरेक्टर, फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छापे जमकर नोट
- पूरे साल चर्चा में रहे ये डायरेक्टर फिल्मों ने
- सिद्धार्थ आनंद से लेकर किरण राव तक इन डायरेक्टर ने जीता दिल
- बॉक्स ऑफिस पर छापे जमकर नोट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2024 को खत्म होने में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है। बड़े पर्दे पर इस बॉलीवुड से लेकर साउथ तक इस साल कई फिल्में रिलीज हुई जिन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। एक्शन से लेकर हॉरर कॉमेडी और पौराणिक तक कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। किसी की कहानी पसंद आई तो कुछ में सितारों एक्टिंग ने लोगों का दिल जीता। इन फिल्मों को बेहतर बनाने में जितनी मेहनत सितारों की रही है, उतनी ही डायरेक्टरों की भी रही। ऐसे में सितारों के साथ साथ डायरेक्टर्स भी इस साल काफी चर्चा में रहे।
प्रशांत वर्मा
इस साल 12 जनवरी को फिल्म आई 'हनुमान' का निर्देशन प्रशांत वर्मा ने किया। फिल्म में तेजा सज्जा ने लीड रोल प्ले किया। यह फिल्म इस साल की मेगा हिट साबित हुई। साउथ के साथ-साथ हिंदी पट्टी में भी फिल्म ने जमकर कमाई की।
सिद्धार्थ आनंद
इसी साल गणतंत्र दिवस के मौके पर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म 'फाइटर' रिलीज हुई। इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया। बीते वर्ष 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर देने वाले सिद्धार्थ की यह फिल्म उतना कमाल तो नहीं कर सकी, लेकिन दर्शकों को पसंद आई और हिट रही।
किरण राव
इस साल आई फिल्म 'लापता लेडीज' ने भारतीय दर्शकों के साथ-साथ दुनियाभर के दर्शकों का प्यार बटोरा है। इसका निर्देशन किरण राव ने किया और इस कसौटी पर वे एकदम खरी उतरीं। इसे 97वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की श्रेणी में भारत की ओर से आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में भेजा गया था।
नाग अश्विन
इस साल कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्म का निर्देशन करके नाग अश्विन ने खूब तारीफें बटोरी हैं। प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, दुलकर सलमान और दिशा पाटनी जैसे सितारों से सजी यह फिल्म साउथ और हिंदी बेल्ट, दोनों जगह खूब पसंद की गई।
निखिल भट्ट
लक्ष्य ललवानी और राघव जुयाल अभिनीत फिल्म 'किल' ने इस साल खूब धमाल मचाया। फिल्म में जबर्दस्त एक्शन दिखाया गया है। इस फिल्म का निर्देशन निखिल नागेश भट्ट ने किया है।
पायल कपाड़िया
भारतीय निर्देशक पायल कपाड़िया ने तो देश क्या, दुनियाभर में तारीफें बटोरी हैं। उन्होंने फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' जैसी कालजयी फिल्म बनाई है। इसे 2024 के कान फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह कान फिल्म फेस्टिवल का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान है।
अमर कौशिक
अब बारी है बॉलीवुड की इस साल की नंबर वन फिल्म 'स्त्री 2' की। फिल्म का डायरेक्शन अमर कौशिक ने किया था।
Created On :   22 Dec 2024 6:51 PM IST