ईयर एंडर 2024: नितांशी गोयल से लेकर जुनैद खान तक ने इस साल इन सेलेब्स ने किया बॉलीवुड में डेब्यू, जानें कैसा रहा पहली फिल्मों का हाल

नितांशी गोयल से लेकर जुनैद खान तक ने इस साल इन सेलेब्स ने किया बॉलीवुड में डेब्यू, जानें कैसा रहा पहली फिल्मों का हाल
  • नितांशी गोयल से लेकर जुनैद खान तक
  • इस साल इन सेलेब्स ने किया बॉलीवुड में डेब्यू
  • जानें कैसा रहा पहली फिल्मों का हाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2024 को खत्म होने में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है। इस साल कई फिल्में और वेबसीरीज रिलीज हुई जिन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। हर साल की इस साल 2024 में भी कई सितारों ने ओटीटी पर धमाकेदार डेब्यू किया। अगर डेब्यू अच्छा रहा, तो उनकी एक्टिंग के बल पर उन्हें इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिल जाती है। वहीं, अगर डेब्यू फिल्म ही फ्लॉप हो जाए, तो इसका कई बार एक एक्टर के करियर पर बुरा असर भी पड़ता है। इस साल नितांशी गोयल से लेकर अमीर खान के बेटे जुनैद खान ने एक्टिंग डेब्यू किया।

नितांशी गोयल

ये साल बॉलीवुड के लिए काफी अच्छा साबित हुआ इस कई न्यूकमर्स ने बॉलीवुड में एंट्री मारी। इसी साल किरण राव फिल्म लापता लेडीज को लेकर सुर्खियों में रही। उनकी इस फिल्म से नितांशी गोयल ने डेब्यू किया था। अपने किरदार फूल से एक्ट्रेस ने फैंस को खूब इंप्रेस किया। उनकी एक्टिंग का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि फिल्म काफी हिट रही।

जुनैद खान

इसी साल आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने भी अपना एक्टिंग डेब्यू किया। उन्होंने फिल्म महाराजा से डेब्यू किया। नेटफ्लिक्स पर रिलीज इस मूवी में जुनैद की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया।

अभय वर्मा

हॉरर-कॉमेडी फिल्म मुंज्या ने इस साल की हिट फिल्मों में से एक है। एक्टर अभय वर्मा ने इसी फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में अभय वर्मा की एक्टिंग की खूब तारीफें भी हुईं।

लक्ष्य

किल फिल्म से डेब्यू करने वाले एक्टर लक्ष्य ने अपनी एक्टिंग से पर्दे पर सभी का दिल जीता। इस फिल्म में शानदार एक्टिंग के साथ-साथ उन्होंने एक्शन भी किया।

पश्मीना रोशन

ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन ने इसी साल फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन पश्मीना की एक्टिंग को फैंस ने खूब पसंद किया।

अंजिनी धवन

वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन ने भी इसी साल अपना पहला कदम बॉलीवुड इंडस्ट्री में रखा। एक्ट्रेस ने फिल्म बिन्नी एंड फैमिली से डेब्यू किया है। फिल्म में अंजिनी की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया।


Created On :   27 Dec 2024 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story