ईयर एंडर 2024: साल 2024 में करीना से लेकर अनन्या पांडे तक इन सितारों ने किया ओटीटी पर डेब्यू, अपनी एक्टिंग से बनाया लोगों को दीवाना

साल 2024 में करीना से लेकर अनन्या पांडे तक इन सितारों ने किया ओटीटी पर डेब्यू, अपनी एक्टिंग से बनाया लोगों को दीवाना
  • साल 2024 में करीना से लेकर अनन्या पांडे तक
  • इन सितारों ने किया ओटीटी पर डेब्यू
  • अपनी एक्टिंग से बनाया लोगों को दीवाना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2024 को खत्म होने में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है। इस साल कई फिल्में और वेबसीरीज रिलीज हुई जिन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। ओटीटी के दिन ब दिन बढते क्रेज के चलते बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे भी इस प्लेटफॉर्म पर खींचे चले आ रहे हैं। साल 2024 में भी कई सितारों ने ओटीटी पर धमाकेदार डेब्यू किया। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे से लेकर करीना कपूर खान तक ने इस साल ओटीटी पर धमाल मचाया। वहीं करीना की परफॉर्मेंस के लिए उन्हें ओटीटी का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी इस साल दिया गया। चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन कौन से सितारें शामिल हैं और क्या आपने इनकी डेब्यू फिल्म को देखा होगा-

यह भी पढ़े -वरुण धवन दिल्ली में अमित शाह से मिले, बोले-'इनके सामने तो हम सब 'बेबी' हैं'

अनन्या पांडे

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने इस साल अपनी सीरीज कॉल मी बे से ओटीटी पर डेब्यू किया है। इस वेब शो में अनन्या की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई हैं वहीं खबरें हैं कि, सीरीज का दूसरा सीजन भी आने वाला है।

करीना कपूर खान

करीना कपूर खान ने भी इस साल ओटीटी पर डेब्यू किया है। एक्ट्रेस ने नेटफ्लिक्स पर मिस्ट्री थ्रिलर जाने जा से ओटीटी पर धमाकेदार एंट्री की थी। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। वहीं फिल्म का गाना जाने जान भी काफी वायरल हुआ था।

यह भी पढ़े -बहन अर्पिता ने बताया, खान फैमिली को सलमान भाई की बनाई डिश 'मिक्स्चर' सबसे ज्यादा पसंद

मनीषा कोइराला

साल 2024 में ओटीटी पर डेब्यू करने वाले सितारों की लिस्ट में मनीषा कोइराला भी शामिल हैं। मनीषा ने संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरांमंडी से ओटीटी पर एंट्री की थी। इस सीरीज में मल्लिकाजान बनकर उन्होंने करोड़ों दिल लूट लिए थे।

यह भी पढ़े -वरुण धवन दिल्ली में अमित शाह से मिले, बोले-'इनके सामने तो हम सब 'बेबी' हैं'

फरदीन खान

इस साल ओटीटी पर फरदीन खान ने भी डेब्यू किया। फरदीन ने भी संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी से डेब्यू किया था।

यह भी पढ़े -सोनू सूद की ‘फतेह’ में दिखेगा यो यो हनी सिंह का जादू, ‘हिटमैन’ की बताई रिलीज डेट

कृति सेनन

कृति सेनन भी साल 2024 में ओटीटी पर डेब्यू करने वाले सितारों की लिस्ट में शामिल हैं। अनन्या ने फिल्म दो पत्ती से ओटीटी पर धमाकेदार एंट्री की। उनकी इस फिल्म को काफी पसंद किया गया। दो पत्ती में कृति ने डबल रोल प्ले किया है।

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी ने भी इस साल ओटीटी पर रोहित शेट्टी की इंडियन पुलिस फोर्स से डेब्यू किया था। इस शो में भी शिल्पा की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई है।

जुनैद खान

आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने भी इस साल ओटीटी पर डेब्यू किया। उन्होंने महाराज फिल्म से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।

Created On :   15 Dec 2024 4:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story