अपकमिंग फिल्म: गजनी से लेकर भूल भूलैया तक साउथ की इन रीमेक फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की छप्परफाड़ कमाई, क्या वरुण धवन की बेबी जॉन दिखा पाएगी कमाल?

गजनी से लेकर भूल भूलैया तक साउथ की इन रीमेक फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की छप्परफाड़ कमाई, क्या वरुण धवन की बेबी जॉन दिखा पाएगी कमाल?
  • साउथ की इन रीमेक फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की छप्परफाड़ कमाई
  • क्या वरुण धवन की बेबी जॉन दिखा पाएगी कमाल?
  • 25 दिसंबर क्रिसमस पर होगी रिलीज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड में हर साल कई तरह की फिल्में रिलीज की जाती हैं। हालांकि, इन फिल्मों में भी ज्यादातर फिल्में अलग-अलग जॉनर और स्टोरी लाइन पर बेस्ड होती हैं। जैसे कॉमडी, एक्शन, और रोमांस से सबंधित कई सारी फिल्में हैं। कई फिल्म या तो साउथ या फिर हॉलीवुड की किसी फिल्मों की रीमेक होती है। बता दें कि, साउथ की कई फिल्मों के रीमेक बॉलीवुड में बनाएं गए हैं जो बॉलीवुड की बड़ी और हिट फिल्मों में शामिल है जैसे- गजनी, और कबीर सिंह तो आपने देखी ही होंगी। इन दिनों वरुण धवन की बेबी जॉन की चर्चा फिल्म के एलान के समय से ही हो रही है। इस फिल्म में उनके साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं। कलीस के निर्देशन में बनी ये फिल्म थलापति विजय की फिल्म थेरी का रीमेक है। इस फिल्म की चर्चा के बीच हम आपको साउथ की उन रीमेक फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं।

फिल्म गजनी

साल 2008 में आई फिल्म गजनी में आमिर खान और असिन लीड रोल में थे। यह इसी नाम से बनी तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक थी, इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए थे। भारत में 100 करोड़ रुपये कमाने वाली यह पहली फिल्म बनी थी। वहीं, फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 114 करोड़ रुपये था। साथ ही इस फिल्म के गाने भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। फैंस आज भी इस लव स्टोरी को याद करते हैं।

यह भी पढ़े -अनिल कपूर ने दी हर्ष जन्मदिन की बधाई, कहा- बेटे को दृढ़ निश्चयी व्यक्ति बनते देख होती है बहुत खुशी


फिल्म बॉडीगार्ड

सलमान खान की बॉडीगार्ड भी साउथ की रीमेक थी। इस फिल्म का निर्देशन सिद्दीक ने किया था। साल 2011 में आई इस फिल्म में करीना कपूर खान और हेजल कीच भी दिखी थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 148.86 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सुपरहिट रही थी। फिल्म के गाने आज भी लोगों के बीच गुनगुनाएं जाते हैं।


फिल्म कबीर सिंह

फिल्म कबीर सिंह साउथ की फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक थी। इस फिल्म का डायरेक्शन भी संदीप रेड्डी वांगा ने किया था। फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आए थे। यह शाहिद के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है। फिल्म ने टिकट खिड़की पर 278.24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और फिल्म ब्लॉकबस्ट रही थी।

यह भी पढ़े -'बिग बॉस 18' एकता कपूर ने चाहत पांडे को समानता और स्पेशल ट्रीटमेंट में फर्क सिखाया


फिल्म राउडी राठौर

अक्षय कुमार के करियर की सबसे शानदार फिल्मों में राउडी राठौर का नाम भी शामिल है। फिल्म में वह डबल रोल में नजर आए थे। यह एस एस राजामौली की फिल्म विक्रमार्कुडु की हिंदी रीमेक थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सुपरहिट रही थी। टिकट खिड़की पर यह फिल्म 133.25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था।


फिल्म दृश्यम

फिल्म दृश्यम अजय देवगन की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक है। इस फिल्म ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। साउथ की इस रीमेक फिल्म ने टिकट खिड़की पर 240.54 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म की शानदार कमाई की वजह से यह ब्लॉकबस्टर रही थी।

यह भी पढ़े -रोहित शेट्टी ने मुझ पर तब भरोसा जताया, जब कई लोग ऐसा करने को तैयार नहीं थे अर्जुन कपूर


फिल्म भूल भूलैया

अक्षय कुमार की मोस्ट पॉपुलर और हिट फिल्म 'भूल भूलैया' साल 2007 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म साल 1993 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म 'मनिचत्रातजु' का रीमेक है। बाद में यह फिल्म तमिल में 'चंद्रमुखी' और बंगाली में 'राज मोहोल' नाम से बनाए गई। इस फिल्म के लोग आज भी दिवाने हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा, परेशरावल, विद्या बालन, राजपाल यादव, आमीषा पटेल समेत कई कलाकार साथ नजर आए थे।



Created On :   9 Nov 2024 12:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story