कपिल शर्मा कॉन्ट्रोवर्सी: मारपीट, शराब से लेकर पीएम मोदी से सवाल तक यहां जाने कॉमेडियन कपिल शर्मा से जुड़े पांच बड़े विवाद

- मारपीट, शराब से लेकर पीएम मोदी से सवाल तक
- यहां जाने कॉमेडियन कपिल शर्मा से जुड़े पांच बड़े विवाद
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कपिल शर्मा इंडिया के सबसे पॉपुलर कॉमेडियन हैं। इन दिनों कपिल अपनी अपकमिंग फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 को लेकर चर्चा में हैं। ईद के मौके पर फिल्म का फर्स्ट लुक रिवील किया गया। फैंस बेसब्री सें फिल्म की रिलीज के इंतजार कर रहे हैं। वहीं आप कपिल को आज बधाईंया दे सकते हैं क्योंकि कॉमेडियन आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। जहां कपिल लंब समय से अपनी कॉमोड और टेलैंट ले लोगों का दिल जीतते आए हैं वहीं उनका विवादों से भी पुराना नाता रहा है। वे कई बार अपने बयानों की वजह से चर्चा बटोर चुके हैं।
सुनील ग्रोवर से मारपीट का लगा आरोप
सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के साथ उनके शो में लंबे समय तक काम किया। दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद भी करते थे। साल 2017 में दोनों के बीच विवाद हो गया। खबरों के मुताबिक दोनों ऑस्ट्रेलिया टूर पर थे। वहां से वापस लौटने के दौरान कपिल ने सुनील के साथ गाली-गलौज की और उन्हें चप्पल तक फेंक कर मारी। इसके बाद सुनील ने उनका शो छोड़ दिया।
पीएम मोदी से सवाल
कपिल शर्मा अपने ट्विट की वजह से भी काफी चर्चा में रहते हैं। खबरों के अनुसार एक बार उन्होंने पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा कि वह पांच साल से 15 करोड़ रुपए टैक्स दे रहे हैं और ऑफिस खोलने के लिए, उन्हें बीएमसी को पांच लाख रुपये रिश्वत देनी पड़ी। कपिल ने पूछा क्या यही अच्छे दिन है?
विवेक अग्निहोत्री का कपिल पर आरोप
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री भी कपिल शर्मा पर आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने कहा था कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के प्रमोशन के लिए कपिल ने उनकी टीम को बुलाने से इनकार कर दिया था। इस पर सफाई देते हुए कपिल ने अनुपम खेर का एक वीडियो शेयर किया था और बताया था कि उन्हें शो में बुलाया गया था।
चित्रगुप्त पर टिप्पणी
साल 2020 में कपिल शर्मा ने अपने शो के एक एपिसोड में चित्रगुप्त को लेकर टिप्पणी कर दी थी। यह बात कायस्थ समाज को पसंद नहीं आई। वह कपिल का शो बैन करने की मांग करने लगे। हालांकि, बाद में कपिल ने माफी मांगी और मामला शांत हुआ।
नशे की हालत में अमिताभ बच्चन से मिले
कपिल शर्मा अमिताभ बच्चन से नशे की हालत में मिलने पहुंच गए थे। यह तब की बात है जब, कपिल की फिल्म ‘फिरंगी’ रिलीज होने वाली थी। उन्होंने अमिताभ बच्चन से अपनी फिल्म में वाइस ओवर के लिए रिक्वेस्ट की थी। अमिताभ ने भी इसके लिए हामी भर दी और उन्हें अगले दिन वहां अपनी टीम भेजने को कहां, जहां वह किसी और फिल्म की डबिंग करने जा रहे ते। ताकि लगे हाथ वह कपिल की फिल्म की भी डबिंग कर दें। कपिल शर्मा ने टीम भेजने की बजाय वहां खुद जाने की सोची। अगले दिन वह शराब के नशे में ही अपनी पत्नी गिन्नी के साथ स्टूडियो पहुंच गए। इस दौरान अमिताभ के स्टाफ ने कपिल को अंदर जाने से मना कर दिया, लेकिन वह जिद पर अड़ गए। बाद में जब वह अमिताभ बच्चन से मिले तो उन्होंने गिन्नी को उनकी बहू बताते हुए पहचान कराई। हालांकि, बाद में जब उन्हें एहसास हुआ कि वह ज्यादा बोल गए हैं, तो उन्होंने अमिताभ बच्चन से माफी भी मांगी।
Created On :   2 April 2025 2:49 PM IST