ऑस्कर अवॉर्ड 2025: एरियान ग्रांडे से लेकर सेलेना गोमेज तक ऑस्कर के रेड कार्पेट पर शानदार लुक में उतरे सितारे, तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

- एरियान ग्रांडे से लेकर सेलेना गोमेज तक
- ऑस्कर के रेड कार्पेट पर शानदार लुक में उतरे सितारे
- तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो रही वायरल
डिजिटस डेस्क, मुंबई। लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित हुए 97वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह का समापन हो चुका है। सेरेमनी में सभी 23 कैटेगरी के ऑस्कर विजेताओं की अनाउंसमेंट हो चुकी है। इस साल रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'अनोरा' का दबदबा रहा। इसने बेस्ट फिल्म समेत पांच ऑस्कर अपने नाम किए। वहीं अनोरा के अलावा ‘द ब्रूटलिस्ट’ ने तीन और ‘ड्यून पार्ट 2’, ‘विकेड’ और ‘एमिलिया पेरेज’ जैसी फिल्मों ने दो-दो अवॉर्ड अपने नाम किए। इसके अलावा ऑस्कर के रेड कार्पेट पर भी हर साल की तरह इस बार भी सितारों ने अपने हुस्न की जलबे बिखेरे और शानदार लुक में रेड कार्पेट पर एंट्री मारी। अब सितारों के लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं ऐसे में हम आपको सभी सितारों के रेड कार्पेट लुक दिखाने वाले हैं।
अनोक याई लुक
एंड्रयू गारफ़ील्ड ऑस्कर लुक
कोलमैन डोमिंगो
मिंडी कालिंग
पीटर स्ट्रॉघन
Storm Reid
रॉबर्ट डाउनी जूनियर और अभिनेता कीरन कल्किन
दो बार अकादमी पुरस्कार विजेता एम्मा स्टोन
मोनिका बारबारो
किरन कल्किन
सिंथिया एरिवो
मार्गरेट क्वाली
लुपिता न्योंगो
फर्नांडा टोरेस
एरियाना ग्रांडे
यास्मीन फ़िन्नी
एमिली लिविंगस्टन और जेफ गोल्डब्लम
Created On :   3 March 2025 11:48 AM IST